“शरीर को गिरफ़्तार कर लोगे लेकिन…”, ED के नोटिस को दरकिनार कर MP में गरजे CM Kejriwal

0

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal )ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और वहां एक रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने इशारों-ही-इशारों में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में रोज खड़े होकर धमकी दे रहे हैं कि अरेस्ट कर लेंगे. केजरीवाल के शरीर को तो अरेस्ट कर लोगे, लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे अरेस्ट करोगे. केजरीवाल एक सोच हैं, तो आप हजारों-लाखों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे.

बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

आप के संयोजक ने आगे कहा कि तुम्हारी दस साल से देश में सरकार है. आज देश का बच्चा-बच्चा पूछ रहा है कि देश में कितने नए स्कूल बनाए.आप किस-किस का मुंह बंद करोगे, हमारा राजनीतिक जन्म अन्ना आंदोलन से हुआ हैं.

ये भी पढ़ें- Angelina Jolie ने की Israeli हवाई हमलों की आलोचना, कहा- फंसी आबादी पर जानबूझकर की गई बमबारी

केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता. हम यहां अपने लिए नहीं आए हैं. जहां-जहां आम आदमी पार्टी जाती है, जीतना शुरू करती है. जैसे आपने पिछले चुनाव में रानी अग्रवाल को सपोर्ट किया था, वैसे ही इस बार भी कीजिए. यह शुरुआत सिंगरौली से होगी और मध्य प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचेगी. चुनाव के नतीजे के दिन मैं जेल में रहूंगा या बाहर आएंगे मुझे पता नहीं. लेकिन कहीं भी रहूं, आवाज आनी चाहिए कि सिंगरौली में केजरीवाल आया था और सिंगरौली वालों ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा है.

बता दें कि ईडी ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल को सुबह में आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि, केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए और एमपी में चुनाव प्रचार के लिए निकस पड़े.

ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai के बर्थडे पर Abhishek की पोस्ट देख भड़के फैंस, बोले- बदकिस्मत पति हैं आप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.