Home Loan की लगातार तीन EMI ना चुका पाने के कारण आप जानते हैं, क्या होता है, जानिए पूरी डिटेल

0

घर हो अपना होता हैं सबका सपना। और इस सपने को पूरा करने के लिए इंसान हर संभव कोशिश करता हैं। लेकिन अक्सर हम इस सपने को पूरा करने के लिए बैंक से होम लोन लेते हैं। लेकिन कभी-कभी किसी कारणवश विपरीत परिस्थितियां बनने से इस कर्ज का भुगतान कर पाना संभव नहीं हो पाता है। तो हमारे सामने समस्या खड़ी हो जाती है। कि अगर ईएमआई का भुगतान समय पर नहीं किया गया, तो क्या होगा?

होम लोन को सुरक्षित ऋण की श्रेणी में माना जाता है। क्योंकि कर्जदार लोन के बदले अपनी संपत्ति को बैंक के पास गिरवी रखता हैं। लेकिन अगर आप होम लोन नहीं चुका पा रहे हैं तो आइए जानते हैं क्या हैं आरबीआई की गाइडलाइंस…

लोन की किस्त चुकाने में देरी करने के कारण बैंक ऋण लेने वाले को पहली किस्त ना चुका पाने की स्थिति में मोबाईल संपर्क के जरिए बकाया ईएमआई जल्द चुकाने का आग्रह करता हैं। इसके बाद दूसरी किस्त भी निर्धारित समय पर लोन ना चुका पाने की स्थिति में बैंक ऋण लेने वाले पर कुछ पेनल्टी या जुर्माना लगा सकता हैं।

तीसरी किस्त जमा ना करे पर?

यदि आप लोन की लगातार तीसरी किस्त भी समय पर नहीं जमा करवा पाते हैं। तो बैंक आपके खाते को एनपीए श्रेणी में डाल देता हैं। इसके बाद, बैंक कर्जदार की वित्तीय संपत्तियों के प्रतिभूतिकरण और पुनर्निर्माण और प्रतिभूति ब्याज अधिनियम 2002 (SARFAESI)  एक्ट के तहत डिफॉल्टर करने की कानूनी कार्रवाई शुरू करता है। जिसके बाद बैंक नोटिस जारी करके 60 दिनों में कर्जदार से लोन की बकाया किस्त भरने की अपील करता हैं। लेकिन इस स्थिति में भी यदि ऋण लेने वाला लोन की किस्त जमा नहीं कर पाता. तो  परिसंपत्तियों को कुर्क करने के आदेश जारी कर देता हैं।

CIBIL स्कोर भी होता हैं खराब

समय पर ऋण का भुगतान ना कर पाने की स्थिति में उधारकर्ता का CIBIL स्कोर भी खराब हो जाता हैं। ऐसी परिस्थिति में आगे आने वाले भविष्य में भी लोन लेने वाले का CIBIL स्कोर खराब हो जाता हैं। जिससे ग्राहक को किसी भी प्रकार के भविष्य में लेने वाले लोन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.