Andhra CM की बहन YS Sharmila की पार्टी का Congress में विलय, जानें चुनाव में क्या होगा असर?
Y S Sharmila Joins Congress: आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाई एस शर्मिला (Y S Sharmila Joins Congress) गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया. बता दें कि पिछले कई दिनों से शर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा थी. जिसके बाद वह बुधवार रात दिल्ली पहुंचीं और गुरुवार यानी आज उनके कांग्रेस पार्टी में विलय की खबर सामने आई है.
पार्टी में शामिल होने पर बोलीं शर्मिला
कांग्रेस में शामिल होने पर वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की संस्थापक वाई एस शर्मिला ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज वाईएसआर तेलंगाना पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. हमारी पार्टी आज से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को हमारे देश के प्रधान मंत्री के रूप में देखना उनके पिता का सपना था और मुझे बहुत खुशी है कि मैं इसे पूरा करने में एक हिस्सा बनने जा रही हूं.
बता दें कि वाईएस शर्मिला अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी और वर्तमान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की छोटी बहन हैं. उन्होंने साल 2021 में YSR तेलंगाना पार्टी की स्थापना की. माना जा रहा है कि YSTRP के कांग्रेस में विलय के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है.
VIDEO | "It was father's dream to see Rahul Gandhi as the Prime Minister of our country and I am very glad that I am going to be a part in making that happen," says YS Sharmila. pic.twitter.com/ghqakj6FVS
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2024
ये भी पढ़ें- Metaverse Game में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, गंभीरता से चल रही मामले की जांच, जानें पूरा मामला
शर्मिला क्या प्रभाव डालेंगी?
गौरतलब है कि शर्मिला एक राजनीतिक परिवार से हैं और आंध्र और तेलंगाना की राजनीति का जाना-माना चेहरा हैं. माना जा रहा है कि वह तेलंगाना में अपने पिता के समर्थकों का वोट कांग्रेस की ओर शिफ्ट करने में मददगार साबित हो सकती हैं. इसके साथ ही कांग्रेस को आगामी लोकसभा और आंध्र प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी मदद मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Congress ने क्राउडफंडिंग कैंपेन से जुटाया 10 करोड़ से ज्यादा चंदा, पार्टी बोली- मुहिम से जुड़ें लोग