WWE सुपरस्टार John Cena पहुंचे भारत, The Great Khali ने टीचर बनकर बुलवाई हिंदी, देखें Video

0

John Cena in Hyderabad: छह साल के इंतजार के बाद भारत में एक बार फिर रिंग फाइट यानि WWE सुपरस्टार स्पेक्टेकल 2023 के इवेंट का आयोजन होने जा रहा है। प्रो रेसलिंग दिग्गजों ने 8 सितंबर को हैदराबाद में रिंग फाइट में हिस्सा लिया। इस इवेंट में शामिल होने के लिए मशहूर WWE रेसलर जॉन सीना हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) पहुंचे गए हैं। WWE रेसलर जॉन सीना का हैदराबाद में पहुंचते ही जोरदार भव्य स्वागत किया गया। सुपरस्टार जॉन सीना को देखते ही उनके फैंस के बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने पर उनका फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। दरअसल, रेसलर के भव्य स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है।

हेैदराबाद की रिंग फाइट में पहुंचे जॉन सिना

खास बात यह है, कि सैथ रॉलिंस से लेकर जॉन सीना जैसे रिंग के बड़े बॉक्सिंग सुपरस्टार्स भी यहां अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। भारत में स्टार रेसलर की मौजूदगी वाले रेसलिंग स्पेक्टेकल की छह साल बाद फिर से वापसी होने से भारतीय WWE फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हैदराबाद का गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम 8 सितंबर को इस फाइट की मेजबानी की है।

ये भी पढ़ें- BJP की परिवर्तन यात्रा में महिला डांसर का जलवा, भीड़ बुलाने के लिए टिकट दावेदार ने अपनाया अनोखा तरीका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Great Khali (@thegreatkhali)

द ग्रेट खली ने जॉन सिना को बुलवाई हिंदी

हैदराबाद में हुई इस रिंग फाईट में जॉन सिना ने जबरदस्त फाइटिंग दिखाई. इसके बाद वह द ग्रेट खली से मिले। जिसके बाद ग्रेट खली और जॉन सिना ने एक विडियो शेयर किया. जिसमें वह हिंदी  बोलते हुए नजर आ रहे है।

ये भी पढ़ें- Jawan को लेकर Madhuri-Karan में दिखी बेताबी, कहा- ‘थिएटर में देखने के लिए इंतजार…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.