WTC Final 2023: KS Bharat के आउट होने पर सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए ऋषभ पंत, यूजर ने कहा- ‘मिस यू’

0

WTC Final 2023:  लंदन के केनिंगटन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम संघर्ष कर रही है. टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है. जिसके बाद आज दिन की दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के जल्दी आउट होने से भारत की परेशानी और बढ़ गई है. इस बीच भरत के होने के बाद ट्विटर पर लोग रिषभ पंत को याद कर रहे हैं.

केएस भरत जल्दी आउट हुए

स्कॉट बोलैंड की लगातार प्रभावशाली गेंदबाजी ने केएस भरत को तीसरे दिन क्रीज पर पैर ज़माने से पहले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. बोलैंड ने एक अच्छी लेंथ डिलीवरी पर भरत को क्लीन बोल्ड किया.

इस विकेट ने भारत की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है. जिसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है. जहां कार दुर्घटना में लगी चोटों के कारण भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे ऋषभ पंत ट्रेंड कर रहे हैं.

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.