Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से हटाए गए पहलवानों के तंबू, विनेश फोगाट ने साधा दिल्ली पुलिस पर निशाना
Wrestlers Protest: देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन में बीते रविवार को बड़ा बवाल हुआ. यहां पिछले एक महीने से चल रहे पहलवानों के विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए जंतर मंतर को खाली करा दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने जंतर-मंतर पर पहलवानों के तंबू को भी हटा दिया है. दरअसल, कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. जिसके बाद पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा.
पहलवानों पर पुलिस की कार्रवाई
बता दें बृजभूषण शरण सिंह के नए संसद भवन में एंट्री को लेकर रविवार को पहलवानों का ग्रुप विरोध कर रहा था. उन्होंने संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने का ऐलान किया था, जिसे दिल्ली पुलिस से परमिशन नहीं थी. महिला महापंचायत को रोकने के लिए पुलिस जंतर मंतर पर भारी सुरक्षाबल तैनात किया था. इस दौरान पहलवानों ने सुरक्षा घेरे का उल्लंघन करने की कोशिश की तो उनके और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की और हाथापाई हुई.
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
पुलिस ने तीनों पहलवानों समेत उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही पुलिस ने सभी पर FIR भी दर्ज किया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने 109 लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि, शाम होते-होते पुलिस ने विनेश फोगट, साक्षी मलिक समेत सभी महिला समर्थकों को रिहा कर दिया है. जिसके बाद विनेश फोगट ने ट्वीट कर दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा है.बता दें इससे पहले बजरंग पुनिया ने एक वीडियो डालकर लोगों से अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हम शांतिपूर्ण ढंग से जाएंगे, हमे परेशान न किया जाए ओर सभी से अनुरोध है कि शांति बनाए रखें।
दरिया अब तेरी ख़ैर नहीं,
बूँदो ने बग़ावत कर ली है
नादां ना समझ रे बुज़दिल,
लहरों ने बग़ावत कर ली है,
हम परवाने हैं मौत समाँ,
मरने का किसको ख़ौफ़ यहाँ
रे तलवार तुझे झुकना होगा,
गर्दन ने बग़ावत कर ली है॥ pic.twitter.com/a5AYDkjCBu— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) May 29, 2023