कौन हैं Kashvee Gautam? जिसे WPL 2024 की नीलामी में गुजरात टीम ने बनाया करोड़पति, जानिए उनके बारे में
WPL 2024 Auction Kashvee Gautam: भारत की 20 साल की युवा खिलाड़ी काशवी गौतम (Kashvee Gautam) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में इतिहास रच दिया है. गुजरात जायंट्स ने उनके लिए बेस प्राइस से 20 गुना ज्यादा बोली लगाई. वह (WPL 2024 Auction Kashvee Gautam) अब इस लीग की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है लेकिन उन्होंने इंडिया ए और इंडिया अंडर 19 के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
गुजरात टीम ने बनाया करोड़पति
काशवी गौतम का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था. लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन पर 2 करोड़ रुपये की आखिरी बोली लगाई. अब देखना होगा कि इंडिया ए के लिए तो वह पहले ही कमाल कर चुकी हैं अब आईपीएल में वह क्या कमाल कर पाती हैं. बता दें कि काशवी गौतम अब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को सैलरी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जिन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेला भी नहीं है.
𝑾𝒆𝒍𝒄𝒐𝒎𝒆 𝒕𝒐 𝒕𝒉𝒆 𝑮𝒂𝒖𝒕𝒂𝒎 𝑪𝒊𝒕𝒚 – 𝑮𝒖𝒋𝒂𝒓𝒂𝒕 🦸♀️
Uncapped Kashvee Gautam joins @Giant_Cricket for a whopping 2️⃣ Cr. 🤯
Keep watching the action LIVE on #JioCinema & #Sports18 👈#WPLAuctiononJioCinema #WPLAuctiononSports18 #JioCinemaSports pic.twitter.com/ViV70DArIH
— JioCinema (@JioCinema) December 9, 2023
ये भी पढ़ें- Rashmika को पीछे छोड़ Tripti Dimri बनीं National Crush, जानें किन-किन एक्ट्रेस पर फैंस हुए ऐसे फिदा
कौन हैं Kashvee Gautam?
काशवी गौतम दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं. उनका जन्म 2003 में चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था. हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ उन्होंने इंडिया ए के लिए दो मैचों में करीब 7 की इकोनॉमी से तीन विकेट लिए थे. इससे पहले काशवी ने महज 16 साल की उम्र में चंडीगढ़ के लिए खेलते हुए 10 विकेट लेने का कारनामा भी किया था. उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के एक मैच में. वह घरेलू स्तर पर काफी खतरनाक गेंदबाज रही हैं.
🔥 Uncapped Kashvee Gautam to Gujarat Giants for INR 2 Crore! 🔥
In an U19 game in 2020, Kashvee picked all 10 wickets in a 50-over game and finished with figures of 4.5-1-12-10!pic.twitter.com/9rFFAqV0xR
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 9, 2023
ये भी पढ़ें- Akbaruddin Owaisi बने तेलंगाना विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई शपथ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.