World TB Day: वर्ल्ड टीबी डे आज, ये हैं टीबी के लक्षण, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित…

24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे के रूप में मनाया जाता है. टीबी का मतलब है ट्यूबरकुलोसिस. ये एक बहुत ही पुराना और गंभीर रोग है. लेकिन फिर भी ये एक घातक बीमारी है. टीबी एक संक्रामक रोग है ये आपके फेफड़ों के साथ कई हिस्सों में संक्रमण का कारण बन सकता है. अगर टीबी का ठीक से उपचार नहीं किया जाए तो ये बहुत ही जल्द एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है.

0

World TB Day: 24 मार्च को वर्ल्ड टीबी डे (World TB Day) के रूप में मनाया जाता है. टीबी का मतलब है ट्यूबरकुलोसिस (Tuberculosis). ये एक बहुत ही पुराना और गंभीर रोग है. लेकिन फिर भी ये एक घातक बीमारी है. टीबी एक संक्रामक रोग है ये आपके फेफड़ों (Lungs) के साथ कई हिस्सों में संक्रमण का कारण बन सकता है. अगर टीबी का ठीक से उपचार नहीं किया जाए तो ये बहुत ही जल्द एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल जाता है.

ऐसे नहीं फैलता टीबी

कई लोगों का मानना है कि टीबी छूने से भी फैलता है. लेकिन टीबी संक्रमित व्यक्ति के बर्तन या कपड़ों को छूने से नहीं फैलता. लेकिन संक्रमित गर्भवती महिला से उसके बच्चे को टीबी हो सकता है. वहीं एड्स (AIDS) बीमारी से जूझ रहे लोगों को टीबी जल्दी फैल सकता है. क्योंकि उनका इम्यून सिस्टम (Immune system) बहुत ही कमजोर होता है.

2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य

2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य है. लेकिन ये लक्ष्य पहाड़ जैसा साबित हो रहा है. क्योंकि नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम (National TB Elimination Program-NTEP) के तहत 24 लाख से ज्यादा मरीज भारत में एक साल में रजिस्टर किए गए हैं. जिसमें 2022 में अकेले 63 हजार से ज्यादा टीबी के मरीज है. ऐसे में 2025 तक टीबी मुक्त भारत (TB Mukt Bharat) बहुत ही मुश्किल है.

ये कहते हैं आंकड़े

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में आज सबसे ज्यादा टीबी के मरीज हैं. डब्यू एच ओ के अनुसार भारत में 26 प्रतिशत टीबी के मरीज हैं. वहीं इस बीमारी को खत्म करने के लिए WHO हर साल 10 फीसदी की दर से टीबी मरीजों को कम करने का लक्ष्य रखा है.

ऐसे टीबी से बचें

टीबी से बचावा के लिए अपना इम्युनिटी सिस्टम (Immune system) सही रखें, जितना हो सके उतनी प्रोटीन डायट लें, ज्यादा भीड़-भाड़ में जाने से बचेंने की कोशिश करें, गंदी जगहों पर जाने से बचें, टीबी मरीजों से दूरी बनाने की कोशिश करें.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.