World Economic Forum: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि महंगाई उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि आरबीआई लगातार महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए कदम उठा रहा है और उम्मीद है कि भारत महंगाई दर को 4 फीसदी के आंकड़े पर लाने में सफल रहेगा। दास ने दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (World Economic Forum) की सालाना बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि RBI को महंगाई को नियंत्रित रखने के लिए नीतिगत ब्याज दरों में वृद्धि करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
महंगाई दर का लक्ष्य 4 फीसदी तक लाना
दास ने कहा, हमारा लक्ष्य महंगाई को 4 फीसदी पर लाना है। हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि हम इसे हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आरबीआई ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें नीतिगत ब्याज दरों में वृद्धि, बैंकों से उधार लेने पर ब्याज दरों में वृद्धि, और नकदी की आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए कदम शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि आरबीआई खाद्य महंगाई को नियंत्रित करने के लिए भी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य महंगाई मौसम पर निर्भर होने की वजह से काफी अनिश्चित है।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi ने नागालैंड में PM Modi पर कसा तंज, बोले- 9 साल पहले किया वादा नहीं हुआ पूरा…
पिछले कुछ महीनों से बढ़ रही है भारत में महंगाई दर
भारत में महंगाई दर पिछले कुछ महीनों से बढ़ रही है। नवंबर 2022 में यह 4.9 फीसदी थी, जो अक्टूबर 2022 के 4.4 फीसदी से अधिक थी। दिसंबर 2022 में यह 5.69 फीसदी तक पहुंच गई।आरबीआई ने महंगाई को नियंत्रित करने के लिए पिछले एक साल में नीतिगत ब्याज दरों में 9 बार वृद्धि की है। वर्तमान में नीतिगत ब्याज दर 6.50 फीसदी है।
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav का गठबंधन में शामिल ना होने को लेकर Mayawati पर पलटवार, बोले- ऊपर से है दबाव…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.