IND vs ENG: इंग्लैंड के इस गेंदबाज से डरते हैं Virat Kohli, मैच से पहले की स्टार गेंदबाज की तारीफ

0

World Cup 2023, Virat Kohli:  वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम से है. दोनों टीमों के बीच यह मैच लखनऊ के एकाना स्पोर्ट्स सिटी में खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतरीन पारी की उम्मीद है. किंग कोहली मौजूदा टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले कोहली ने मैच ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत की. इस बीच उन्होंने बताया कि अगले मैच में उन्हें सबसे बड़ी चुनौती किसके सामने होने वाली है.

इंग्लैंड गेंदबाज पर क्या बोले कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने विपक्षी गेंदबाजों पर अपना बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मार्क वुड, मुझे लगता है कि वह एक महान गेंदबाज हैं. मैं उनके खिलाफ खेल चुका हूं. गेंदबाजी में उनके पास वो सब कुछ है जो एक बल्लेबाज को उन्हें परेशान करने के लिए चाहिए होता है. ऐसे में मैं उनके जैसे तेज गेंदबाज के खिलाफ खुद को परखना चाहता हूं.”

किंग कोहली ने वुड के अलावा आदिल राशिद पर भी अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा, आदिल राशिद एक अच्छे गेंदबाज हैं जो लंबे समय से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा. मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं. बता दें कि राशिद ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली को नौ बार अपना शिकार बनाया है.

ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी

बल्लेबाजों में जो रूट की तारीफ की

कोहली ने विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की भी तारीफ की है. इंग्लिश स्टार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जो (जो रूट) एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. जिस तरह से वह मैदान में रिवर्स स्लैप शॉट खेलते हैं, काश मैं भी उनकी तरह खेलता.

ये भी पढ़ें- AUS Vs NZ: Rachin Ravindra पर भारी पड़ी Travis Head की शतकीय पारी, कंगारुओं ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.