अंडरडॉग Netherlands ने दर्ज की टूर्नामेंट की दूसरी जीत, Bangladesh‌ को दी 87 रनों से पटखनी

0

World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्वकप में आज फिर एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश को लो-स्कोरिंग मैच में 87 रनों से पटखनी दे दी. शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स ने टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम के ओपनर जल्दी ही पेवेलियन लौट गए. लेकिन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने शानदार 68 रनों की पारी खेली. जिसके कारण नीदरलैंड्स ने अपने निर्धारित 50 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. इस पारी में बांग्लादेश के गेंदबाजों की तरफ से बेहतरीन खेल प्रदर्शन देखने को मिला.

फिसड्डी साबित हुई बांग्लादेश की बल्लेबाजी

230 रनों के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक पूरा नहीं कर पाया. टीम के 5 खिलाड़ी तो दोहरे अंकों के व्यक्तिगत स्कोर पर भी नहीं पहुंच पाए. नीदरलैंड्स के गेंदबाज पॉल वी मीकरन‌ ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड दी. और अपनी टीम के लिए 4 विकेट चटकाए. जबकि बॉस डी लीडे ने 2 और अन्य गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया.

संतुलन में दिखी नीदरलैंड्स की टीम

इस wमैच में नीदरलैंड्स की टीम एक संतुलित टीम नजर आई. बल्लेबाजी में भी नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने अंत तक योगदान दिया. और अंततः अपनी टीम को जीत दिलाने का काम किया. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. जिन्होंने नीदरलैंड्स की पूरी टीम को 230 रनों के अंदर रोकने का काम किया. नीदरलैंड्स के लिए पॉल वी मईकरन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.