PM Modi से लिपटकर रोए Shami, फाइनल में हार के बाद Team India के ड्रेसिंग रूम से आई दुखद तस्वीरें

0

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी (World Cup 2023) काफी निराश और दुखी नजर आए. नम आंखों के साथ अलग-अलग खिलाड़ियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे. पीएम ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की और सभी का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान मोहम्मद शमी इतने दुखी दिखे कि उन्होंने पीएम को गले लगा लिया.

पीएम मोदी ने किया पोस्ट

रविवार रात फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया था. उन्होंने लिखा था, ‘प्रिय टीम इंडिया, पूरे वर्ल्ड कप के दौरान आपका प्रदर्शन शानदार रहा. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला और देश को गौरवान्वित किया.’ हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.’

ये भी पढ़ें- World Cup Final की हार से गमगीन हुए Amitabh Bachchan, टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए शेयर किया पोस्ट

शमी ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया

मोहम्मद शमी ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था. मैं टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम का समर्थन करने के लिए सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं पीएम नरेंद्र मोदी का आभारी हूं. खासतौर पर वह हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और हमारा मनोबल बढ़ाया.’ हम मजबूती से वापसी करेंगे.

बता दें कि पीएम मोदी अहमदाबाद में खेले गए विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में पहुंचे थे. उन्होंने विश्व विजेता बनकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप की ट्रॉफी दिलाई. वह प्रेजेंटेशन समारोह में मौजूद थे. उनके अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह और ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस भी पहुंचे थे. इसके अलावा बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक के कई बड़े चेहरे इस दौरान स्टेडियम में नजर आए.

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने आखिरकार लिया Virat Kohli से बदला, फाइनल में Team India की हार का उड़ाया मजाक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.