Muralitharan ने माना India को विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार, 2019 World Cup final पर भी दिया बड़ा बयान

0

Muralidharan On World Cup 2023:  वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भारत को आगामी विश्व कप के लिए फेवरेट माना है. मुरलीधरन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया. इसके साथ ही दिग्गज स्पिनर ने उन चार टीमों के नाम भी जारी किए जो इस विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार हो सकती है.

भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप!

गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप के लिए मुरलीधरन ने चार टीमों का चयन किया है जो इस साल विश्व कप जीत सकती हैं. मुरलीधरन के अनुसार, टूर्नामेंट में भारत का पलड़ा भारी है जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान भी प्रतिष्ठित ट्रॉफी जीतने की क्षमता रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘इस वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है, उनके पास काफी अच्छी टीम है. मुझे लगता है कि वह इस टूर्नामेंट में पहली पसंद होंगे. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान भी इस विश्व कप को जीतने के दावेदार हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  “सेना के जवान गवां रहे जान, PM की सजी है महफिल”, कांग्रेस प्रवक्ता Pawan Khera ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

2019 में विश्व कप फाइनल पर दिया बयान

मुरलीधरन ने इंग्लैंड की विश्व कप 2019 की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि एक बड़ा टूर्नामेंट जीतने के लिए आपको भाग्य का साथ होना जरुरी है. उन्होंने कहा, “आपको भाग्य का साथ मिलना चाहिए, यह महत्वपूर्ण है. इंग्लैंड ने पिछला विश्व कप भाग्य से जीता था, अन्यथा न्यूजीलैंड स्पष्ट रूप से वह विश्व कप जीत जाता.”  वहीं अंधविश्वास के बारे में बात करते हुए, पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर ने खुलासा किया कि अगर किस्मत श्रीलंका की राह पर चल रही हो तो कोई भी खिलाड़ी अपनी सीट नहीं छोड़ता था. उन्होंने कहा कि अगर कोई उठ भी जाता है तो हम उसे डांटकर बता देते थे.

ये भी पढ़ें- Asian Games: मेडल न जीतने पर भी खिलाड़ी होंगे मालामाल, हर प्रतिभागी को लखपति बनाएगी Odisha सरकार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.