IND vs PAK: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 191 रनों पर किया ढेर, कुलदीप-बुमराह ने कसा शिकंजा
World Cup 2023, IND vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम सबसे सफल बल्लेबाज रहे जिन्होंने 50 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी अपनी टीम के लिए 49 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए इस मैच में सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह साबित हुए जिन्होंने अपने 7 ओवर की गेंदबाजी में 2 पाकिस्तानी विकेट लेने में कामयाब रहे.
Innings Break!
A cracker of a bowling performance from #TeamIndia! 👌 👌
Jasprit Bumrah, Kuldeep Yadav, Ravindra Jadeja, Hardik Pandya & Mohd. Siraj share the spoils with 2️⃣ wickets each!
Scorecard ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/omDQZnAbg7
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
कुलदीप-बुमराह ने कसा शिकंजा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने सधी हुई शुरुआत की. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार 2 विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. यहां से पाकिस्तान टीम के लिए कप्तान बाबर आजम (50) और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (49) ने अहम साझेदारी निभाई. दोनों के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम टिक नहीं पाई और 191 रनों पर ऑलआउट हो गई.
इस मैच में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. दोनों को 2-2 विकेट मिले. इसके अलावा सिराज, हार्दिक, जड़ेजा को भी 2-2 विकेट मिले.
महामुकाबले के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज.
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir के बर्थडे के मौके पर होगा India-Pakistan मैच, पाक टीम से रहा है 36 का आंकड़ा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.