IND vs NED: दिवाली पर Team India का डबल धमाका, लीग स्टेज का आखिरी मैच 160 रनों से जीता
World Cup 2023, IND vs NED: श्रेयस अय्यर, केएल राहुल के बेहतरीन शतकों और भारत की शानदार गेंदबाजी के दम पर टीम ने लीग स्टेज के आखिरी मैच में नीदरलैंड्स को हरा दिया है. दिवाली के मौके पर मेन इन ब्लू ने यह मैच (World Cup 2023, IND vs NED) 160 रनों से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने डच टीम को 411 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम महज 250 रन पर ऑलआउट हो गई. डच टीम के लिए निदामानुरु ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.
Shreyas Iyer receives the Player of the Match Award 🏆 for his match-winning Maiden World Cup Century 💯
Scorecard ▶️ https://t.co/efDilI0KZP#TeamIndia | #CWC23 | #MenInBlue | #INDvNED pic.twitter.com/kxhDw5CXhc
— BCCI (@BCCI) November 12, 2023
टीम इंडिया की धमाकेदार जीत
भारत द्वारा दिए गए 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की शुरुआत बेहद खराब रही. पारी के दूसरे ओवर में ही उन्हें ओपनर बरेसी के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद कॉलिंग एकरमैन और मार्क्स ओडोड के बीच एक छोटी साझेदारी हुई लेकिन दूसरे छोर से कुलदीप यादव ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. यहां से एंजेलब्रेक्ट ने नीदरलैंड के लिए 45 रन की बहुमूल्य पारी खेली. पारी के अंत में निदामनुरु (54) ने कुछ अच्छे शॉर्ट्स लगाए जो लक्ष्य तक पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं थे. और आख़िरकार भारत ने ये मैच बड़े अंतर से जीत लिया.
कोहली-रोहित ने लिए विकेट
इस मैच में भारत की गेंदबाजी एक बार फिर शानदार रही. जहां कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक सभी को विकेट मिले. टीम के लिए सिराज, बुमरा, जड़ेजा, कुलदीप सभी ने 2-2 विकेट लिए.
अय्यर-राहुल ने जड़ा शानदार शतक
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. जहां कप्तान रोहित ने 61 रन और गिल ने 51 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने भी 51 रन बनाए. लेकिन इसके बाद राहुल और अय्यर की पारी ने मैच में असली गति ला दी. दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिले. अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली. वहीं राहुल ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया. उन्होंने 64 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. जिसके दम पर टीम ने 410 रनों का पहाड़ खड़ा किया. जो कि बाद में नीदरलैंड जैसी टीम के लिए एक पहाड़ जैसा साबित हुआ. वहीं वर्ल्ड कप में पहला शतक लगाने पर श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें- IND Vs NED: अय्यर-राहुल ने ठोका दिवाली पर यादगार शतक, डच टीम को मिला 411 रन का लक्ष्य
मैच के लिए दोनों टीम
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 12 साल से सेमीफाइनल में नहीं जीती है Team India, New Zealand के सामने तो हालात और खराब
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.