IND vs NED: अय्यर-राहुल ने ठोका दिवाली पर यादगार शतक, डच टीम को मिला 411 रन का लक्ष्य

0

World Cup 2023, IND vs NED: श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बेहतरीन शतक की मदद से भारतीय टीम ने नीदरलैंड के सामने 411 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम के शेरों ने इसका भरपूर फायदा उठाया. टीम ने नीदरलैंड्स (World Cup 2023, IND vs NED) के सभी गेंदबाजों की शानदार तरीके से धुनाई की. ऐसे में डच टीम को यह मैच जीतने के लिए पहाड़ पर चढ़ना होगा.

अय्यर-राहुल ने जड़ा शानदार शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. जहां दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतकों के साथ टीम के लिए पहले विकेट के लिए 100 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. जिसमें कप्तान रोहित ने 61 रन और गिल ने 51 रन की पारी खेली. इसके बाद टीम के मिस्टर डिपेंडेबल विराट कोहली ने भी 51 रन की पारी खेली.

यहां से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने टीम की पारी को संभाला. दोनों खिलाड़ियों ने यादगार साझेदारी को अंजाम दिया. जिसमें अय्यर के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला. अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर, राहुल ने भी अद्भुत बल्लेबाजी की और विश्व कप में भारत के लिए सबसे तेज शतक बनाया. उन्होंने 64 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. जिसके चलते टीम ने 410 रनों का पहाड़ खड़ा किया. नीदरलैंड्स के लिए लीडे ने 2 और स्पिनर मर्व, मीकरण ने 1-1 लेने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें- World Cup 2023: 12 साल से सेमीफाइनल में नहीं जीती है Team India, New Zealand के सामने तो हालात और खराब

मैच के लिए दोनों टीम

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

नीदरलैंड्स (प्लेइंग इलेवन): वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन

ये भी पढ़ें- Saira Banu ने की PM Modi से मुलाकात, प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की तस्वीरें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.