IND Vs ENG Preview: England के खिलाफ जीत का सिक्सर लगाने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए मैच आंकड़े और ड्रीम टीम
World Cup 2023: ICC क्रिकेट विश्वकप 2023 का कारवां आधा सफर तय कर चुका है. जिसमें क्रिकेट की तमाम टीमें विश्वकप की चमचमाती ट्रॉफी के लिए जोर आजमाईश कर रही है. इस टूर्नामेंट की मेजबान और विश्वकप 2023 में अब तक अजेय रहने वाली टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होने वाला है. यह मैच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ भारत इस विश्वकप में खेले गए 5 में से 5 मैचों में जीत दर्ज करके 10 अंको के साथ प्वाईंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है. जबकि गत चैंपियन इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में बेहद खराब दौर से गुजर रही है. इंग्लैंड ने अभी तक 5 मुकाबले खेले है. जिसमें से 4 मैचों में टीम को हार का मुहं देखना पड़ा है. जबकि महज 1 मैच में जीत नसीब हो पाई है. प्वाईंट्स टेबल में इंग्लैंड 2 अंको के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है. ऐसे में इंग्लिश टीम का सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर पाना भी मुश्किल लग रहा है.
जबरदस्त फॉर्म में है भारत
इस मैच में इंग्लैड के लिए भारत से सामना कर पाना इतना आसान नहीं होने वाला है. क्योंकि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही है. अब तक भारत के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में बेहतरीन शतक जमा चुके है. जबकि केएल राहुल, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी अच्छी फॉर्म में है. टीम इंडिया के गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज बेहतरीन लय में नजर आ रहे है. ऐसे में भारतीय कंडीशंस में भारतीय टीम को चुनौती दे पाना इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल होने वाला है.
ये भी पढ़ें- संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी Mahua Moitra, सांसद ने मांगा था 5 नवंबर के बाद का समय
आमने-सामने के मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच विश्वकप क्रिकेट के इतिहास में आठ बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें से चार मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की हैं, जबकि तीन मैचों में भारत विजयी रहा है. भारतीय सरजमीं पर खेले गए 2011 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा था. आंकड़ो की बात की जाए, तो इंग्लैंड का पलड़ा मजबूत दिखाई देता है. जबकि हालिया फॉर्म को देखा जाए तो भारतीय टीम सबकी फेवरेट बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- कश्मीर विलय के दिन Mahathir Mohamad ने उगला जहर, कहा- कश्मीर के साथ भारत कर रहा गाजा जैसा हाल
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें
यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. नजीजतन स्टेडियम ब्लू कलर से रंगा हुआ नजर आने वाला है. क्योंकि भारत में होने वाले मैच में इंग्लैंड के प्रशंसक ना के बराबर दिखाई देने वाले है. इस मैच में सबकी नजरें रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर पर टिकी रहेंगी. क्योंकि ये खिलाड़ी ना सिर्फ रन बनाने का माद्दा रखते है. बल्कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी माहिर है. दूसरी तरफ इंग्लैंड की बात की जाए तो जो रूट, डेविड मलान, जोश बटलर, जॉनी बेयरस्टो अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. वहीं, भारतीय गेंदबाज भी इंग्लैंड की टीम की कमर तोड़ने का दम रखते है.
ये भी पढ़ें- Pakistan की बैंड बजाने वाला ये खिलाड़ी बना Australia का नया कप्तान, India के खिलाफ करेगा कप्तानी
मैच परिस्थितियां और ड्रीम टीम
इकाना स्टेडियम की सतह बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. लेकिन शुरूआती पावरप्ले के बाद स्पिनर गेंद डालने आएंगे और गेंद बल्ले पर धीमी गति से आ सकती है. ऐसे में यदि भारत टॉस जीतने में सफल होता है. तो फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. तो क्योंकि भारतीय बल्लेबाज घरेलू परिस्थितियों में खेलने में काफी माहिर है. वहीं, ड्रीम टीम की बात की जाए तो आप रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, डेविड मलान, जोश बटलर, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मार्क वुड और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते है.
ये भी पढ़ें- PAK Vs SA: क्या अंपायर की गलती से पाकिस्तान ने धोया मैच से हाथ, जानें क्या है पूरा माजरा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.