World Cup 2023, IND vs AUS: कल्पना से परे होगा World Cup Final, Special Air Show समेत दिखाए जाएंगे कई करतब
World Cup 2023, IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 का फाइनल मैच इस बार बेहद शानदार होने वाला है. यह मैच (World Cup Final, IND vs AUS) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. रविवार 19 नवंबर को खेले जाने वाले इस मैच (IND vs AUS) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. विश्व कप 2023 फाइनल (World Cup Final) में होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है. जानिए वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को खास बनाने के लिए कौन से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
🏟️ The Narendra Modi Stadium.
One day to go! 😍#CWC23 pic.twitter.com/QIJc27NrZo
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) November 18, 2023
ये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मैच से ठीक पहले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाएंगे. यह एयर शो भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. पहली बार, नौ हॉक्स अहमदाबाद हवाई अड्डे से एक साथ उड़ान भरेंगे और वर्टिकल एरोबिक शो करेंगे.
ड्रिंक ब्रेक में आदित्य गढ़वी परफॉर्म करेंगे. दूसरी पारी के ड्रिंक ब्रेक के लिए रात 8:30 बजे 90 सेकंड के लिए लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा. यह शो यूके की कंपनी लेजर मैजिक प्रोडक्शंस द्वारा किया जाएगा.
इसके साथ ही पहली पारी के ब्रेक के दौरान, लोकप्रिय गायक प्रीतम अपनी 500 गायकों और नर्तकियों की टीम के साथ एक थीम पार्टी में प्रदर्शन करके दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. उनके अलावा जोनिता गांधी, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी भी परफॉर्म करेंगे.
It doesn't get any bigger than this 👌👌
The ICC Men's Cricket World Cup 2023 Final is filled with stellar performances and an experience of a lifetime 🏟️👏#CWC23 pic.twitter.com/nSoIxDwXek
— BCCI (@BCCI) November 18, 2023
चैंपियंस कप्तानों की परेड होगी
इतना ही नहीं मैच में विश्व कप विजेता कप्तान की परेड भी होगी. बीसीसीआई सभी कप्तानों को सम्मानित करेगा. उनके विजयी क्षणों की 20 सेकंड तक बड़ी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- ‘इस्लाम की शक्ति से हर हिंदू बनेगा मुसलमान’, Ram Mandir पर पाक क्रिकेटर Javed Miandad ने उगला जहर
पीएम मोदी और शाह भी देखेंगे मैच
बता दें कि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाला है. ये मैच काफी दिलचस्प होगा. इस रोमांचक मेगा मैच को देखने के लिए पीएम मोदी भी अहमदाबाद जाएंगे. उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे. विश्व कप 2023 फाइनल मैच देखने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ को भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि, अभी तक कोई पुष्टि नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: फाइनल में भारत को चीयर करने आएगा ये Pakistani, चैंपियंस ट्रॉफी पर भी होगी चर्चा!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.