World Cup 2023: 900 रुपये में उठाएं वर्ल्ड कप मैचों का मजा, CAB ने जारी की टिकट की कीमत
World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाला है. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. फैंस भी आने वाले वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा ऐलान किया है. CAB ने विश्व कप मैचों के लिए टिकटों की कीमतों की सूची जारी की है.
बंगाल में टिकट सिर्फ 900 रुपये में
गौरतलब है कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के कुछ मैच बंगाल में होने वाले हैं. ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मैचों के लिए टिकट की कीमतें जारी कर दी है. बता दें कि CAB ने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच और बंगाल में होने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए टिकट की कीमत 900 रुपये रखी है. जहां डी और एच ब्लॉक टिकटों की कीमत 1500 रुपये होगी, वहीं सी और के-ब्लॉक टिकटों की कीमत 2500 रुपये होगी.
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को
भारत अपने विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां उसे 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. इसके बाद भारत को अगस्त-सितंबर महीने में श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में होने वाले एशिया कप में हिस्सा लेना है. गौरतलब है कि 2022 एशिया कप में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.