हार के बाद Vaughan ने पाकिस्तानी कोच Mickey Arthur को किया ट्रोल, Gilchrist की भी नहीं रुकी हंसी
World Cup 2023: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपने हालिया फॉर्म के कारण पाकिस्तान टीम क्रिकेट प्रशंसकों की नजरों में है. टीम के गिरते प्रदर्शन पर लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने दो मैच जीते हैं लेकिन फिलहाल पूरी तरह कमजोर दिख रहे हैं. जिसके चलते अब टीम की नॉकआउट की राह मुश्किल हो गई है. उनके बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं जबकि उनके गेंदबाज विकेट नहीं ले पा रहे हैं. इस बीच हार के बाद पाक टीम के कोच मिकी आर्थर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने करारा जवाब दिया है.
माइकल वॉन ने आर्थर को किया ट्रोल
पूर्व इंग्लिश कप्तान और ओपनर माइकल वॉन ने मिकी आर्थर के बयान को ट्रोल किया. वॉन ने एडम गिलक्रिस्ट के साथ “क्लब प्रेयरी फायर” नामक एक क्रिकेट पॉडकास्ट की मेजबानी करते हुए यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि “रोहित शर्मा ने अहमदाबाद के डीजे से ‘दिल दिल पाकिस्तान’ न बजाने के लिए कहा क्योंकि उन्हें पता था कि अगर पाकिस्तान ने वह गाना सुना, तो वे गेम जीत जाएंगे. तो जाहिर तौर पर रोहित ने डीजे से कहा कि वह प्रेरणादायक गाना न बजाए ताकि भारत जीत सके.’ बता दें इस हास्यास्पद कटाक्ष पर एडम गिलक्रिस्ट भी मुस्कुरा दिए.
ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह
भारत के खिलाफ दिया था बयान
बता दें कि पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने यह बयान भारत से मिली करारी हार के बाद दिया था. उन्होंने कहा था कि यह वर्ल्ड कप (World Cup 2023)आईसीसी इवेंट की बजाय बीसीसीआई इवेंट जैसा लग रहा है. इसका मुख्य कारण यह था कि अहमदाबाद में डीजे ने “दिल दिल पाकिस्तान” नहीं बजाया था. इस बयान का देर-सबेर ट्रोल होना तय था, जिसे माइकल वॉन ने पूरा किया. पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है और 4 मैचों में 2 हार के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.
‘It might be a tournament no one gets close to India 🇮🇳’
Very big words from Vaughany after their huge win against Pakistan 🇵🇰…can Bangladesh do any better?
Thanks to @SmartBapp for the social update!#ClubPrairieFire #India #CWC2023 pic.twitter.com/DiPRiVbOSV
— Club Prairie Fire (@clubprairiefire) October 19, 2023
ये भी पढ़ें- Mumbai Indians की जर्सी में फिर दिखेंगे Lasith Malinga, बोले- कप्तान रोहित से मिलने के लिए उत्सुक