World Cup 2023: 2011 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे दिग्गज स्पिनर ने भारतीय गेंदबाजी को बताया कमजोर

0

World Cup 2023: भारतीय सरजमीं पर आगामी अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने विश्वकप 2023 की तैयारियों के लिए विश्वभर की टीमें जुट चुकी है। आईसीसी ने पूरे विश्वकप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वकप का शेड्यूल जारी होते ही पाकिस्तान और भारत के बीच खेले जाने वाले मैच का विश्वभर के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लिहाजा खिलाडियों के बीच जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है। 2011 पाकिस्तानी टीम का हिस्सा रहे सईद अजमल ने इस वक्त की भारतीय गेंदबाजी लाईनअप को कमजोर बताया है।

 

अहमदाबाद में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच

 

भारतीय और पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों ने टूर्नामेंट का सबसे दिलचस्प मैच होने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमना-सामना होने वाला है। दोनों चिर-प्रतिद्वंदी टीमों के लिए 1 लाख दर्शकों की क्षमता वाला अहमदाबाद का मैदान इस मैच की मेजबानी के लिए तैयार है। आपको बता दें, कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मैच वेन्यूस में बदलाव करने की भी मांग की थी।

 

सईद अजमल ने पाकिस्तान को बताया फेवरेट

पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने कहा, कि बेशक भारत की बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन टीम इंडिया की गेंदबाजी पिछले कुछ समय से कमजोर कडी रही है। हमारी गेंदबाजी 2011 विश्वकप में भी मजबूत थी और इस समय भी काफी मजबूत है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के पास भारत को अपनी गेंदबाजी के दम पर हराने की काबिलियत है। भारत ने 2011 विश्वकप में मोहाली के मैदान पर सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। टीम इंडिया के पास एक बार फिर से विश्वकप जीतकर इतिहास दोहराने का मौका है।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.