World Boxing Championships: WBC के महिला बॉक्सर का जोरदार प्रदर्शन, निकहत, नीतू, लवलीना और स्वीटी ने फाइनल ने बनाई जगह

गुरुवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप यानी WBC में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास और निखत जरीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गई. इस चैम्पियनशिप में निकहत जरीन 50 किलोग्राम, लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम, नीतू गघांस 48 किलोग्राम और स्वीटी बूरा 81 किलोग्राम की चौकड़ी कैटगरी में हिस्सा लिया है.

0

World Boxing Championships: बॉक्सिंग में पुरुषों के अलावा अब महिला भी अपना लोहा मनवाने लगी हैं. जिसकी एक बानगी निकहत (Nikhat Zareen), नीतू (Nitu), लवलीना (Lovlina) और स्वीटी (Saweety) ने दिखाई. इन महिलाओं ने दिखा दिया कि महिला चूल्हा, चौका के अलावा भी कई काम कर सकती है. महिला भी पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल सकती है.

WBC के फाइनल में पहुंची मलिहा मुक्केबाज

गुरुवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (World Boxing Championships) यानी WBC में भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय मुक्केबाज नीतू घंघास (Nitu) और निखत जरीन (Nikhat Zareen) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गई. इस चैम्पियनशिप में निकहत जरीन 50 किलोग्राम, लवलीना  बोरगोहेन (Lovlina) 75 किलोग्राम, नीतू गघांस 48 किलोग्राम और स्वीटी बूरा (Saweety) 81 किलोग्राम की चौकड़ी कैटगरी में हिस्सा लिया है.

रविवार को होगा फाइनल

मैच में भालतीय बॉक्सर लवलीना (Lovlina) ने चीन की लि कियान को 4-1 से हराया है. वहीं दूसरी ओर स्वीटी ने भी आस्ट्रेलिया की सुए एम्मान ग्रीनट्री को 4-3 से हराया है. आपको बता दें कि लवलीना (Lovlina) दो बार की कांस्य पदक विजेता रही हैं. जिसके बाद अब लवलीना (Lovlina) रविवार को फाइनल में आस्ट्रेलिया की कैटलीन पार्क के लड़ेंगी. वहीं दूसरी ओर स्वीटी चीन की वांग लिना से भिड़ेंगी. वहीं बात करें निकहत (Nikhat Zareen) कि तो निकहत (Nikhat Zareen) ने भी अपनी फुर्ती और रणनीतिक से वालेंसिया को मैच में पराजित किया.

मौरीकॉम को हराने वाली को हराया

वालेंसिया ने तोक्यों ओलंपिक में भारत की महान मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) को हराया था. जिसे निकहत (Nikhat Zareen) हराकर फाइनल में पहुंची है. अब निकहत (Nikhat Zareen) का सामना वियतना की दो बार की एशियाई चैम्पियन एनगुएन थि ताम से होगा.

ऐसे जीता मैच

निकहत (Nikhat Zareen) से पहले नीतू (Nitu) और बाल्कीबेकोवा के बीच मुकाबला हुआ. मैच के शुरूआती दौर में दोनों ने एक दूसरे पर जमकर मुक्के जड़े. लेकिन कजाखस्तान की मुक्केबाज ज्यादा हावी रहीं. वहीं दूसरे राउंड में नीतू (Nitu) ने वापसी करते हुए दमदार ‘हुक्स’ और ‘जैब्स’ जड़े. जिसके बाद नीतू (Nitu) ने ये राहुंड अपने नाम कर लिया. वहीं पिछले मैच रिव्यू के कर उन्हें विजेता घोषित किया गया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.