Women’s Premier League: आज से शुरू WPL, इन टीम के बीच मुकाबला, टॉस जीतने वालों के लिए मुकाबला क्यों अहम जानिए !

भारतीय क्रिकेट युग में आज से नए युग की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें अब महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने का मौका मिला है. दरअसल आज से भारतीय क्रिकेट युग में महिला प्रमियर लीग या वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत होने जा रही है.  

0

Women’s Premier League: भारतीय क्रिकेट युग में आज से नए युग की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें अब महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने का मौका मिला है. दरअसल आज से भारतीय क्रिकेट युग में महिला प्रमियर लीग या वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत होने जा रही है.

आज से शुरू WPL

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच आज मुकाबला है. जिसमें मुंबई की अगुआई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) करेंगी. वहीं गुजरात की अगुवाई विकेटकीपर बेथ मूनी ( Beth Mooney) के हाथों में है. आपको बता दें कि इस लीग के सभी मैचों को मुंबई के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा.

गुजरात जायंट्स VS मुंबई इंडियंस का मुकाबला आज

इस महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहला सीजन देखने के लिए दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी हुई है. आपको बता दें कि पहला मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम (D Y Patil Sports Stadium) में आयोजित होगा. WPL के पहले सीजन में प्लेऑफ के साथ कुल 22 मुकाबले होंगे. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ऐतिहासिक ब्रेबोर्न स्टेडियम (CCI-Brabourne Stadium) में आयोजित होगा.

यहां देख सकते हैं मैच

WPL 2023 के मुकाबलों को आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports18) पर देख सकते हैं. इसी के साथ ही जियो सिनेमा ऐप (JioCinema) पर और उसकी वेबसाइट पर भी देख सकते है. इस टूर्नामेंट में चार डबल हेडर होंगे. डबल हेडर वाले रोज भारतीय समयानुसार पहला मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेलेंगे. बाकी के दिन शाम साढ़े सात बजे से मुकाबले शुरु होंगे.

टॉस जीतने वालों के लिए महत्वपूर्ण मैच

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) के बीच आज का मैत डीवाई पाटिल स्टेडियम (D Y Patil Sports Stadium) में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. वहीं डीवाई पाटिल स्टेडियम (D Y Patil Sports Stadium) के पिच की बात करें तो, पिच बल्लेबाजों को खूब रास आती है. जिसके चलते इस मैच में आपको 160 तक का स्कोर देखने को मिल सकता है. लेकिन रात के समय ओस का असर भी दिखने को मिल सकता है. जिसके चलते टॉस जीचने वाली टीम के लिए मैच काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.