क्या शिंदे को छोड़नी पड़ेगी महाराष्ट्र के सीएम, बीजेपी लिख रही है नई सियासी पटकथा
महाराष्ट्र में पुणे हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में आए अजित पवार और एकनाथ शिंदे की वायरल तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे पर थे। जहां अजित पंवार व सीएम शिंदे ने उनका अभिवादन स्वीकार किया। जिसके पश्चात अजित पवार के ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की। जिसके बाद शिंदे और अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। वायरल तस्वीर में जब प्रधानमंत्री मोदी, अजित पवार से हाथ मिला रहे हैं, तो उस वक्त सीएम एकनाथ शिंदे के हाव-भाव बदले हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में सीएम एकनाथ शिंदे गुस्से में नजर आ रहे है।
क्या दिल्ली में लिखी जा रही है महाराष्ट्र की पटकथा
जुलाई में एनसीपी के 9 साथी विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हुए। महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ एकनाथ शिंदे की साझा सरकार सत्ता में मौजूद है। लेकिन अजित पवार गुट के साथी विधायक व अन्य लोग अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाने की कई बार मांग कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले अजित पवार ने खुद कहा था। कि मेरी मुख्यमंत्री बनने की कोई महत्वाकांक्षा नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: “ऐतिहासिक गलती को समझे मुस्लिम पक्ष…”, Gyanvapi विवाद पर Yogi Adityanath ने दिया सनसनीखेज बयान
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, कि आने वाले विधानसभा चुनावों तक प्रदेश में देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। बता दें, कि बीजेपी के साथ सरकार में शामिल होने बाद देवेंद्र फडणवीस मुख्य तौर पर इस गठबंधन को चला रहे है। हाल ही में बीजेपी गठबंधन की दिल्ली में हुई मीटिंग में भी अजित पवार गुट के विधायकों ने दिल्ली में एनडीए गठबंधन की मीटिंग में भी हिस्सा लिया। लेकिन प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद अजित पवार को मुख्यमंत्री भी बनाने के भी कयास लगाए जा रहे थे। आपको बता दें, कि अजित पवार गुट एनसीपी से बगावत करके सरकार में शामिल हुआ था।
ये भी पढ़ें: 2024 चुनाव से पहले होगा राम मंदिर पर हमला! सत्यपाल मलिक ने कहा- सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे PM Modi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.