क्या AAP सांसद Raghav Chadha की चली जाएगी संसद सदस्यता? विशेषाधिकार समिति ने जारी किया नोटिस
Raghav Chadha Signature Row: राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के मामले में विशेषाधिकार हनन के मामले को स्वीकार कर लिया है. इसको लेकर बुधवार की शाम को विशेषाधिकार समिति की बैठक बुलाई गई थी. यह बैठक सदन के उपसभापति और समिति के अध्यक्ष हरिवंश नारायण सिंह के कमरे में हुई है. समिति ने राघव चड्डा को नोटिस जारी किया है. समिति ने सांसद चड्ढा से पूछा कि आखिर उनपर कार्यवाई क्यों न की जाए।
दरअसल सांसद राघव चड्ढा का शिकायत बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने किया है, उन्होंब आरोप लगाया है कि उनके सहित बाकी कई सांसदों के नाम फर्जी तरीक़े से लिखे गए हैं. परंतु चड्डा कह रहे हैं कि ये झूठ है।
चड्ढा पर क्या आरोप है?
राज्यसभा सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक को लेकर प्रस्तावित प्रवर समिति में उनके नाम का प्रस्ताव बिना उनकी सहमति के डाला गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सेवा बिल पर चर्चा के दौरान दावा किया था कि चड्डा ने सांसदों के फर्जी साइन करवाए हैं।
ये भी पढ़ें: Rajya Sabha में टमाटर की माला पहनकर पहुंचे Kejriwal के सांसद, सभापति ने जताई आपत्ति!
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
राज्यसभा से निलंबित संसद संजय सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया कि कोई भी सांसद प्रवर समिति के लिए नाम सुझा सकता है, और वह भी बिना नामित सदस्य के हस्ताक्षर के बीजेपी झूठ और अफवाह फैला रही है. उन्होंने आगे कि राघव चड्ढा को वैसे ही अयोग्य ठहराना चाहते हैं जैसे राहुल गांधी को अयोग्य ठहराया था।
भाजपा ने क्या कहा?
दिल्ली से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने राघव चड्ढा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार, अराजकता और झूठ का पुलिंदा हैं. परंतु उनके सांसद राघव चड्ढा ने संसद में प्रस्ताव पेश करते समय सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर पेश करना एक नया घटियापन है।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi पर Smriti Irani का बड़ा आरोप, महिला सांसदों को देखकर किया गलत इशारा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.