WI V IND: वेस्टइंडीज दौरे पर Virat Kohli के पास है फिर से फैब-4 में वापसी करने का बेहतरीन मौका
WI V IND: टीम इंडिया कल यानि 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के दौरे पर एक लंबे दौरे की शुरूआत करने वाली है। जहां पर भारतीय टीम टेस्ट, वनडे तथा टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर भारतीय टीम को फेवरेट माना जा रहा है। क्योंकि वेस्टइंडीज 2023 के वनडे विश्वकप के लिए क्वालिफॉई नहीं कर पाया। भारतीय टीम टेस्ट सीरीज की शुरूआत से पहले काफी दिनों से तैयारियां कर रही है। वहीं टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के पास भी इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके फैब-4 में वापसी करने का शानदार मौका है।
क्या है फैब-4 ?
पिछले कुछ सालों से विराट कोहली के प्रदर्शन में गिरावट आई है। जिससे वे फैब-4 की लिस्ट से भी बाहर हो गए थे। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रूट शामिल हैं। विराट इस सूची में 2022 से पहले शामिल थे. ऐसे में विराट के पास एक बार फिर से वेस्टइंडीज दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करके इस सूची में वापसी करने का शानदार मौका है। पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने इस बात पर प्रकाश डालते हुए कहा, एक वक्त पर विराट कोहली, जो रूट, स्टीन स्मिथ और केन विलियमसन दुनिया के चार बेहतरीन बल्लेबाजों का फैब-4 हुआ करते था। कोहली के प्रदर्शन में आई गिरावट के बाद वह फैब-4 की सूची से बाहर हो गए। कोहली ने 2014 से लेकर 2019 के बीच 62 मैचों में 5695 रन बनाए। और इस दौरान उनका बैटिंग औसत 58.71 रहा था। लेकिन इसके बाद से कोहली के आंकड़ों में लगातार गिरावट आई है।
वेस्टइंडीज में फॉर्म को दोहराने बेहतरीन मौका
विराट कोहली के पास 2023 विश्वकप में बेहतरीन फॉर्म के साथ जाने का भी अच्छा मौका है। वेस्टइंडीज में विराट कोहली का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। उनके टेस्ट कैरियर का पहला शतक भी वेस्टइंडीज में ही आया था। विराट अब तक अपने टेस्ट कैरियर में सात दोहरे शतक लगा चुके हैं।