Women Health And Period Problems: पीरियड्स के दौरान ब्लड फ्लो हर महिलाओं में अलग-अलग होता है. जहां एक महिला के लिए ज्यादा ब्लड फ्लो को पूरी तरह से नियमित माना जा सकता है, परंतु पीरियड के दौरान ब्लड फ्लो होना बिलकुल सामान्य बात है. वहीं पीरियड्स में अक्सर होने वाली ऐंठन कभी-कभी परेशानी का कारण हो जाती है. बता दें कि पीरियड्स के दौरान हल्के दर्द से लेकर तेज और कमजोर करने वाली मरोड़ तक हो सकता है. ये ऐंठन हमें असहाय महसूस करा सकती है और हम रोजमर्रा की गतिविधियों को करने में असमर्थ हो सकते हैं.
आखिर क्यों होता पीरियड्स के दौरान ब्लड फ्लो?
एक गायनेकोलॉजिस्ट के मुताबिक ज्यादातर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान लगभग 50 मिलीलीटर ब्लड फ्लो होता है, जो लगभग 3 बड़े स्पून के बराबर है. परंतु वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जिनमें 5-6 बड़े चम्मच से ज्यादा ब्लड फ्लो होता है. ज्यादातर इससे सहमत नहीं होंगे क्योंकि समय-समय पर पैड, पीरियड्स कप या टैम्पोन बदलते रहते हैं और फ्लो भारी दिखता है. लेकिन पीरियड्स में गर्भाशय के टिश्यू, एंडोमेट्रियल सेल्स और खून के थक्के भी होते हैं. शरीर से निकलने वाले मासिक धर्म पदार्थ में जोड़ने की प्रवृत्ति होती है. इसलिए कोई यह भी मान सकता है कि ब्लड फ्लो भारी है.
ये भी पढ़ें- Hot Blouse पहनकर अंबानी के घर पहुंचीं Disha Patani, ट्रोलर्स बोले- पूजा है या फिल्मी पार्टी
भारी पीरियड्स क्यों होता है?
बता दें कि भारी पीरियड्स का अर्थ है 70 मिलीलीटर से ज्यादा ब्लड फ्लो, हर 2 घंटे के बाद पैड बदलना और 7 दिनों से अधिक समय तक चलने वाला पीरियड्स। वहीं इस दौरान ज्यादा खून के बहाव से परेशान करने वाला हो सकता है और पूरे दिन में बार-बार बदलाव की जरूरत हो सकती है. गौरतलब है कि भारी ब्लड फ्लो के लिए कुछ चीजें जिम्मेदार हैं जैसे एंडोमेट्रियोसिस, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम और गर्भाशय फाइब्रॉएड हैं. महिलाओं को अपनी कंडीशन बेहतर करने और जरूरत पड़ने पर ट्रिटमेंट लेने की परमीशन मिलती है. याद रखें पीरियड्स में ज्यादा फ्लो होने से सामान्य दिनचर्या पर असर हो सकता है. ऐसे कई इलाज के ऑप्शन हैं जो मासिक धर्म के दौरान होने वाली परेशानी को कम कर सकते हैं और जीवनशैली में सुधार कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बोल्ड अंदाज वाली Nia Sharma ने पहना सलवार सूट, गणपति के दर्शन करने पहुंचीं एक्ट्रेस
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.