Pawan Khera: IGI एयरपोर्ट से पवन खेड़ा गिरफ्तार, कांग्रेसियों में आक्रोश, कोर्ट में पेश कर मांगी जाएगी ट्रांजिट रिमांड
पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को गिरफ्तार किया है. असम पुलिस के कहने पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा. जहां उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और कुछ नेता भी खेड़ा के साथ गए है.
Pawan Khera: पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) को गिरफ्तार किया है. असम पुलिस के कहने पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से गिरफ्तार (Arrest) किया है. गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा को दिल्ली की एक अदालत (Court) में पेश किया जाएगा. जहां उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर असम (Assam) ले जाया जाएगा. इस दौरान कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) और कुछ नेता भी खेड़ा के साथ गए है.
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी कि पवन खेड़ा (Pawan Khera) के खिलाफ किस मामले में शिकायत दर्ज की गई है. आपको बता दें कि पवन खेड़ा कांग्रेस (Pawan Khera Congress) के अधिवेशन में शामिल होने के लिए कई कांग्रेस (Congress) नेताओं के साथ रायपुर (Raipur) जा रहे थे. लेकिन उन्हें दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से हिरासत में ले लिया गया है.
गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस नेताओं में आक्रोश
पवन खेड़ा को हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं में आक्रोश देखने को मिला. जिसके चलते कांग्रेस नेता दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर ही धरने पर बैठ गए थे. जहां काफी समय तक दिल्ली एयरपोर्ट पर खूब हंगामा हुआ. जिसमें पुलिस अधिकारी और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई
पीएम मोदी के पिता पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
हाल ही में पवन खेड़ा ने अडानी मामले में पीएम मोदी (PM Modi) के पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने पवन खेड़ा (Pawan Khera) के बयान की तीखी आलोचना भी की. कुछ दिनों पहले पवन खेड़ा ने गौतम अडानी (Gautam Adani) मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि नाम दामोदर दास है लेकिन काम गौतम दास है. जिसके बाद पवन खेड़ा हंस पड़े. इसके बाद बीजेपी समर्थकों और बीजेपी नेताओं ने पवन खेड़ा के बयान को अमर्यादित बताया. जिसके बाद पवन खेड़ा (Pawan Khera) के खिलाफ लखनऊ (Lucknow) और वाराणसी (Varanasi) में भी शिकायत दर्ज कराई गई.