IPL 2023: इस बार फ्री में देख सकेंगे IPL, मुकेश अंबानी बना रहे योजना, फैंस के लिए खुशखबरी

मुकेश अंबानी IPL को मुफ्त में स्ट्रीम करने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का समुह वॉल्ट डिज़नी और अमेज़न को चुनौती देने के लिए ऐसा कर सकते हैं. अगर अंबानी ने ऐसा कर दिया तो IPL देखने वाले को कोई भी पैसा नहीं देना होगा. वे सब ही फ्री में आईपीएल देख सकेंगे. आपको बता दें कि पिछले साल वायकॉम 18 ने सोनी को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल मीडिया राइट्स को 2.7 अरब डॉलर में जीता था. 

0

IPL 2023: इस बार आईपीएल (IPL) देखने वालों के लिए जल्दी ही खुश खबरी देखने को मिल सकती है. दरअसल इस बार आप आईपीएल फ्री (Free IPL) में देख सकते हैं. पूरा आईपीएल (IPL) देखने का बंदोबस्त देश के अरबपतियों में शुमार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) कर सकते हैं. बताते हैं कैसे.

फ्री में देख सकेंगे IPL

मुकेश अंबानी IPL को मुफ्त में स्ट्रीम करने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट (Media Reports) के अनुसार मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का समुह वॉल्ट डिज़नी (Walt Disney) और अमेज़न (Amazon) को चुनौती देने के लिए ऐसा कर सकते हैं. अगर अंबानी (Mukesh Ambani) ने ऐसा कर दिया तो IPL देखने वाले को कोई भी पैसा नहीं देना होगा. वे सब ही फ्री में आईपीएल (IPL) देख सकेंगे. आपको बता दें कि पिछले साल वायकॉम 18 (Viacom 18) ने सोनी को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल (IPL) मीडिया राइट्स को 2.7 अरब डॉलर में जीता था.

फ्री में दिखाने के बाद भी ऐसे कमाएंगे रुपये

हर किसी के मन में अब एक सवाल जरूर आ रहा है. अगर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) फ्री में आईपीएल (IPL) दिखाएंगे तो फिर वे इससे बिजनेस कैसे करेंगे यानी पैसा कैसे कमाएंगे. आईपीएल को फ्री में दिखाकर कंपनी इस एक फॉर्मूला से करोड़ों रुपये की कमाई कर लेगी. दरअसल कंपनी ने वॉल्ट डिज़नी (Walt Disney) और Amazon को कड़ी टक्कर देने के लिए योजना बना रही है. वायकॉम 18 रिलायंस (Reliance) और पारामल ग्लोबल (Paramal Global) का ज्वाइंट वेंचर है. दोनों ग्रुपों ने एडवर्टाइजमेंट (Advertisement) के जरिए करोड़ों रुपये कमाने की योजना बनाई है. इसी के चलते किसी को भी कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा. आपको बता दें कि इससे पहले आईपीएल (IPL) के मीडिया राइट्स वॉल्ट डिज्नी के पास थे. लेकिन इस बार वायकॉम 18 (Viacom 18) ने बाजी मार ली है.

जनता के साथ जियो का भी फायदा

आईपीएल (IPL) को फ्री में लोग देखेंगे जिससे रिलायंस (Reliance) जियों को भी फायदा होगा. दरअसल स्ट्रीम होने से ज्यादा इंटरनेट (Internet) की खपत होगी. जिससे रिलायंस जियो (Reliance Jio) को फायदा पहुंच सकता है. आपको बता दें कि इस समय जियो के पास 50 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं. एक अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार आईपीएल को 550 मिलियन लोग देखे सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.