क्यों Afghanistan में आते हैं भूकंप के अधिक झटके जानिए मौत के तांडव का कारण

0

Afghanistan Earthquake: पिछले कुछ वर्षों में विश्व के कई देशों में भूकंप ने खूब तबाही मचाई है. वहीं भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित देशों में नेपाल और अफगानिस्तान जैसे राष्ट्र शामिल हैं. हाल ही में अफगानिस्तान में बड़ा भूकंप तुर्कि के बाद आया, जिसमें दो हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग घायल भी हुए. बता दें कि अफगानिस्तान में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई. वहीं यहां एक दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अफगानिस्तान में ये पहली बार नहीं है जब भूकंप के झटकों से दहला हो. यहां कई बार ऐसे जानलेवा भूकंप आ चुके हैं.

भूकंप के दंश से अफगानिस्तान परेशान

दरअसल भूकंप से अफगानिस्तान में हजारों घर भी तबाह हो गए, जिसकी वजह से हजारों लोग बेघर हो गए. वहीं इस भीषण भूकंप के बाद भी लोगों को कई झटके महसूस हुए. जिसके चलते अफगानिस्तान के लोग लगातार खौफ में जी रहे हैं. फिलहाल यहां राहत बचाव का काम चल रहा है और लोगों तक राहत पहुंचाई जा रही है. पिछले कुछ दिनों से आ रहे भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में लगभग 10,000 घायल हो चुके हैं और 1320 घर मलबे में तब्दील हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- AAP का BJP और ED पर गंभीर आरोप, कहा- Sanjay Singh की हत्या की रची जा रही है साजिश

क्यों आते हैं भूकंप के झटके?

दरअसल अब ये सवाल उठ रहे हैं कि अफगानिस्तान में अधिक भूकंप क्यों आते हैं? बता दें कि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि अफगानिस्तान यूरेशियन प्लेट की दक्षिणी सीमा के पास है, जिसके चलते यहां भूकंप का असर सबसे अधिक दिखता है. इसके अलावा अफगानिस्तान एक पहाड़ी इलाका है, जिसके चलते नुकसान अधिक होता है. अफगानिस्तान कुल मिलाकर अपनी भौगोलिक स्थिति के चलते भूकंप की दंश झेल रहा हैं.

ये भी पढ़ें- Israel के जंग के बीच हमास पंहुचा भारत का Crypto Currency, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के उड़े होश

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.