सड़क पर लग्ज़री गाड़ियां भी क्यों होती जा रही हैं फेल, अच्छी गाड़ियों के नाम पर क्या केवल धोखा दे रहीं कंपनियां

0

आपने अक्सर बड़ी बड़ी गाड़ियों की चमचमाहठ…और गाड़ी में बैठने वालों का रुतबा जरूर देखा होगा…लेकिन क्या ऐसे रुतबे का आप सम्मान कर सकेंगे..जो खुद गाड़ी में बैठने के बाद सड़क में जल रहे इंसानों को सिर्फ खिलौना समझकर रौंद डालते हैं…जी हां दिल्ली में ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है जहां BMW की तेज रफ्तार कार ने एक 36 साल के शख्स की जान लेली …दरअसल वेस्ट दिल्ली के मोतीनगर इलाके में तड़के एक सड़क हादसा सामने आया जिसमें एक बीएमडब्ल्यू ने स्कूटी से जा रहे युवक को रौंद दिया…हालांकि पुलिस ने BMW चालक जो कि एक महिला थी उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है..लेकिन सवाल यहां ये खड़ा होता है कि आखिर इन दिनों बड़ी बड़ी ब्रांड्स की गाड़ियां ही सड़क दुर्घटनाओं में सामने क्यों आ रही हैं..क्या ब्रैंड अब सेफ्टी फीचर्स के नाम पर सिर्फ वसूली का काम कर रहे या फिर बड़ी बड़ी गाड़ियों में बैठने वाले अब इंसानों की जिंदगी को कम आंक रहे हैं…तो चलिए एक नजर डालते हैं लग्जरी गाड़ियों के फीचर्स में और समझते हैं कि आखिर सड़क दुर्घटनाओं में इन दिनों लग्जरी गाड़ियों के नाम ही क्यों सामने आ रहे हैं…

 

सबसे पहले जो ये हादसा अब दिल्ली में हुआ है जो कि BMW यानी बावेरियान मोटर वर्क्स एक जर्मन कंपनी की कार है जो बेहतरीन फीचर के साथ बनाई गई है…जिसमें ऐसी ऐसी खुबिया हैं जो आपको सड़क हादसे से बचाएगी…और अगर अब इन खुबियों की बात करें तो इस कार में तेज और धीमे दोनों ट्रैफिक में एक्टिव डिस्टेंस असिस्ट अच्छा काम करता है. यह फीचर आगे चल रही गाड़ी से सही दूरी बनाकर चलता है. इस तरह रोड की अलग-अलग परिस्थितियों में यह सिस्टम गाड़ी की स्पीड को मेंटेन रखता है, इसके अलावा एक और ऐसा फीचर जो कि सड़क हादसे को रोकने में मदद कर सकता है वो है। लग्जरी कार ब्रांड्स ग्राहकों की बेहतर सेफ्टी के लिए ड्राइविंग असिस्टेंस पैकेज देती हैं, इसके तहत कई सेफ्टी फीचर्स ग्राहकों की सुरक्षा करने में मददगार साबित होते हैं. इसमें एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एक्टिव ब्रेकिंग असिस्ट, एक्टिव इमरजेंसी स्टॉप असिस्ट, एक्टिव स्टीयरिंग असिस्ट, स्पीड एडजस्टमेंट जैसे फीचर्स मिलते हैं.जिसमें रोड पर टक्कर होने आदि की संभावना में सिस्टम ड्राइवर को अलर्ट करता है।

 

लग्जरी ब्रांड्स की कारों में 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलता है…हालांकि सिर्फ यही फीचर्स नहीं है कई ऐसे कंफर्टेबल फीचर हैं जिनकी वजह से इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में हैं लेकिन क्योंकि बात यहां सड़क हादसों की हो रही है इसीलिए हम सिर्फ उन फीचर का जिक्र कर रहे हैं जो हादसों से पहले अलर्ट करता हो…क्योंकि ये कोई पहली बार नहीं है इसके पहले भी 2022 में दिल्ली के महिपालपुर में एक साइकिल चालक को लग्जरी गाड़ी ने रौंद दिया था कि उसकी मौत हो गई थी…और न सिर्फ दिल्ली पिछले दिनों यूपी के सुल्तानपुर से किस तरह से 4 लोगों की जान गाड़ी को हाई स्पीड चलाने से कई थी सबने देखा था…और हाल ही में पिछले साल साइरस मिस्त्री की मौत भी सड़क नियमों का पालन न करने से हुई थी…हम सबने देखा कि कैसे तब रियर सीट बेल्ट ना लगाने की वजह से मामला काफी सुर्खियों में रहा था…वहीं हाल ही में इसी साल अहमदाबाद से भी हिट एंड रन की तस्वीर हमने देखी थी जिसमें तेज रफ्तार BMW ने 4 लोगों को टक्कर मारकर उन्हे घायल कर दिया था…तो वहीं सलमान खान का मामला भी किसी से नहीं छुपा है…ऐसे में चाहे जितने भी लग्जरी गाड़ीयों से सड़क हादसे के मामले देखे जाएं तो सिर्फ लापरवाही और नजरअंदाजगी की वजह से हुए हैं जो की निंदनीय है और महंगी गाड़ियों से हो रहे हादसों पर लगातार निगरानी कर इस पर सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए…

 

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.