Rajasthan के सबसे बड़े सर्वे में किसकी होगी जीत, सत्ता बरकरार रखेंगे गहलोत या भाजपा की होगी वापसी
Rajasthan Election: राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है, इस साल के अंत में चुनाव होने वाला है। राजस्थान के बारे में ये है कि यहां के मतदाता पिछले 25 साल में किसी भी पार्टी के सरकार को दौबारा मौका नहीं दिया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार लोग कांग्रेस के गहलोत सरकार को मौका देंगे या भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी होगी. चुनाव को देखते हुए गहलोत सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। विकास कार्यो के लिए नए नए स्कीम ला रहे है. तो वही बीजेपी सरकार को चौतरफा घेरने की कोशिश कर रही है. जिसकी कमान खुद बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है. चुनाव का एक अलग रंग-रूप देखने को मिलेगा. राजस्थान में लोग किस नेता को पसंद कर रहे है, किसको मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते है. जनता का किस नेता को लेकर क्या मूड है उसको लेकर एबीपी-सीवोटर ने एक सर्वे किया है आगे उसपर बात करेंगे.
कौन जीतेगा और किसकी बनेगी सरकार
अगर किसी भी पार्टी को सरकार बनानी होती है. सबसे पहले उसको जादुई आकड़ा पर करना होता है. एबीपी-सीवोटर सर्वे के मुताबिक राज्य में विधानसभा कि कुल 200 सीटें है. सरकार बनाने के लिए 101 सीटों का अकड़ा पार करना जरुरी होता है. सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को 109-119 सीटें मिलने का अनुमान है. वही कांग्रेस को 78-88 सीटें मिलने की अनुमान लगाई जा रही है. वही अन्य को 1-5 सीटें मिलती हुई सर्वे में दिख रही है. सर्वे के मुताबिक अगर बात की जाये तो गहलोत सरकार सत्ता से जाती हुई दिख रही है. साल 2018 यानि पिछले विधानसभा चुनाव में CONGRESS ने 100 सीटों पर बाजी मारी थी. वहीं BJP ने 73 सीटों पर जीत हासिल की थी. दोनों के वोट शेयर में 1 प्रतिशत से भी कम का अंतर था. सर्वे के मुताबिक इस बार कांग्रेस को 41 प्रतिशत वोट तो विपक्षी पार्टी भाजपा को 46 प्रतिशत वोट मिलते दिख रही है यानि 5 फीसद के बढ़त के साथ भाजपा बाजी मारती हुई नज़र आ रही है.
यह भी पढ़े: प्यार पाने के लिए सरहद पार कर आई Seema Haider को मिली जमानत, बोली मुझे भारत से भी प्यार
कौन सा नेता लोगो की पहली पसंद है
पिछले चुनाव के दौरान लोगो ने नारा लगाया था ‘मोदी तुझसे बैर नहीं, रानी तेरी खैर नहीं’ जिसका सीधा-सीधा असर चुनावी नतीजों पर दिखा और भाजपा को सत्ता से हाथ धोंना पड़ा था. इस बार के सर्वे के मुताबिक जब लोगों से पूछा गया की वो सरकार के काम से कितना खुश है तो 24 प्रतिशत लोगों ने माना की हम सरकार के काम से खुश नहीं है. वहीं 39 प्रतिशत लोगो ने कहा की वो गहलोत सरकार के कामकाज से खुश है. प्रदेश के 36 प्रतिशत जनता का कहना की वो सरकार के कार्यकाल से कुछ हद तक खुश है। जब लोगो से राज्य के मुख्यमत्री अशोक गहलोत के बारे में पूछा गया तब 41 प्रतिशत लोग गहलोत से संतुष्ट है. वही 21 प्रतिशत लोग गहलोत से नाखुश है. वही 35 प्रतिशत लोग अपने मुख्यमंत्री से कुछ हद तक संतुष्ट है.
प्रधानमंत्री मोदी के काम से 55 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं. प्रधानमंत्री के काम से 17 फीसदी लोग संतुष्ट नहीं हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और संभवतः भारतीय जनता पार्टी की मुख़्यमंत्री उम्मीदवार वसुंधरा राजे से प्रदेश के 39 प्रतिशत लोग असंतुष्ट हैं. वहीं 26 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं. राज्य में लोग सरकार से तो नाखुश है लेकिन मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा चेहरा अभी भी लोग अशोक गहलोत में ही देखते है.
ये भी पढ़े: राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम देखने के लिए होटलों व धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग हुई शुरू
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।