Manish Kashyap: बिहार के डिप्टी सीएम को कहा 9वीं पास, 2025 में सीएम ना बनने की दी चुनौती !

बिहार के डिप्टी सीएम को चुनौती देने वाले मनीष कश्यप को अब जो नहीं जानता वो भी जानने लगा है. दरअसल मनीष कश्यप ने खुले मंच से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को 2025 के विधानसभा चुनाव में सीएम ना बनने तक की चुनौती दे डाली. जिसके बाद से मनीष कश्यप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.

0

Manish Kashyap: बिहार के डिप्टी सीएम (Tejashwi Yadav) को चुनौती देने वाले मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को अब जो नहीं जानता वो भी जानने लगा है. दरअसल मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने खुले मंच से बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को 2025 के विधानसभा चुनाव में सीएम ना बनने तक की चुनौती दे डाली. जिसके बाद से मनीष कश्यप (Manish Kashyap) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.

डिप्टी सीएम को कहा 9वी पास

पूरा मामला उनके उपर दर्ज हुई FIR से शुरु हुआ था. जिसके बाद मामला चुनौती देने तक पहुंच गया. मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि सबसे पहले आप पढ़ाई में फ्लॉप हुए, फिर क्रिकेट में फ्लॉप हुए, फिर बिहार का डिप्टी सीएम (Tejashwi Yadav) बनकर पूरे बिहार को ही आपने डुबा दिया है. बिहार में  आवाज उठाने वालों के खिलाफ केस कर रहे हैं आप नौंवी फेल हैं. आपके पिता जी सीएम थे फिर भी पढ़ नहीं पाए. मेरे पिता जी सेना में थे उन्होंने मुझे इंजीनियर बना. आपको कम से कम ग्रैजुएट करना चाहिए था. तब आपको पता चलता कि छोटे और बड़े भाई के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए

यूट्यूब पर है इतने फॉलोअर्स  

मनीष कश्यप (Manish Kashyap) एक यूट्यूबर, इन्फ्लुएंसर हैं. जो सच तक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उन्होंने ये यूट्यूब चैनल जुलाई 2018 में शुरु किया था. देखते ही देखते लगभग पांच सालों में उनके चौनल में 63 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हो गए हैं. इलके अलावा उनके इंस्टाग्राम पर 1.16 लाख फॉलोअर्स है. वहीं ट्विटर पर भी 65 हजार फॉलोअर्स है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.