कौन-सी ज्वेलरी लेना होगा आपके लिए बेहतर? जो आपके लुक को देगा यूनिक लुक

0

महिलाओं को ज्वेलरी से कितना प्यार होता है हम सभी जानते हैं. ज्वैलरी किसी भी लुक में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखाने के लिए बहुत जरूरी होता है. और इसके लिए ज्यादातर महिलाएं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करना काफी पसंद होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं हर समय अप-टू-डेट नजर आने के लिए सही ज्वैलरी का चयन करना कितना जरूरी है. जी हाँ दोस्तों आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले हैं. चलिए इस विडियो के जरिए जानें कौन-सी ज्वैलरी आपके लुक के लिए होगी बेहतर.

सिंपल लुक के लिए ट्राई करें ये ज्वेलरी

शादी का सीजन हो या फिर कोई तीज त्यौहार गहनों की बिना महिलाओं का लुक बहुत अधूरा सा लगता है. महिलाओं को फैशनेबल कपड़े के साथ फैशनेबल और ट्रेंडिंग ज्वैलरी पहनना बहुत पसंद होता है. लेकिन सोने की बढ़ती कीमत की वजह से आजकल महिलाओं के बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट इन दिनों ट्रेंडिंग में है. वेडिंग सेरिमनी में जाना हो या फिर कॉकटेल पार्टी में गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी आज महिलाओं की पहली पसंद हो गई है. ये गहने पहनने में सुंदर और लेटेस्ट डिजाइन के होते है. वहीं ये कीमत में भी काफी किफायती होते हैं.

महिलाओं की पहली पसंद है पर्ल ज्वैलरी

इसके अलावा ट्रेडीशनल डिजाइन वाले ज्वेलरी सेट आप अपनी दोस्तों को गिफ्टिंग के पर्पज से भी दे सकती हैं. आजकल न्यू डिजाइन के नेकलेस भी ट्रेंडिंग में है. जिसे बनाने के लिए कुंदन पर्ल और बीड्स का इस्तेमाल होता है. अगर आप ऐसी किसी ज्वेलरी के बारे में सोच रही है तो पर्ल ज्वैलरी आपके लिए सबसे बेस्ट है. पर्ल ज्वैलरी का फैशन ट्रेंड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. सिल्वर हो या फिर गोल्ड हर तरह की ज्वैलरी के साथ पर्ल एक अच्छा ऑप्शन है.

चोकर नेकलेस आपको देगा यूनिक लुक

चोकर डिजाइन का नेकलेस भी आज के दौर में काफी ट्रेंडिंग में है. ये देखने में बेहद खूबसूरत होते हैं. ये  सिल्वर और क्रिस्टल जैसे कई तरह के डिजाइन में मिलते हैं. कई बॉलीवुड और टेलीविजन एक्ट्रेस ने भी इस फैशन को काफी फॉलो किया है. आप भी इस तरह के चोकर डिजाइन नेकलेस से अपने लुक को यूनिक बना सकती हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.