क्या है DCA Course ? जानें योग्यता, फीस, जॉब, सैलरी सहित पूरी जानकारी

0

DCA Course: आज के समय में कंप्यूटर की बहुत ज्यादा मान्यता है. जो लोग कंप्यूटर चलाना जानते हैं वे अच्छी जगह नौकरी कर सकते हैं। ऐसे में DCA कोर्स भी बहुत महत्वपूर्ण है. इस आर्टिकल में हम आपको इस कोर्स के बारे में बहुत कुछ बताने जा रहे हैं। DCA कोर्स करने में कितना समय लगता है? कितनी है फीस? इस कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और इस कोर्स में क्या सिखाया जाता है। इसके अलावा यहां आपको यह भी जानकारी दी जा रही है कि इस कोर्स को करने के बाद आप क्या करियर बना सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

DCA कोर्स की फीस क्या होगी  

बता दें कि इस कोर्स को करने में एक महीने से एक साल तक का समय लगता है। इस कोर्स में कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जाती है. यह कोर्स कॉलेज और इंस्टीट्यूट से किया जा सकता है। अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तो आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। वहीं अगर आप किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूट या कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो इसके लिए आपको 5000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

क्या योग्यता होनी चाहिए?

इस कोर्स को करने के लिए छात्र को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना चाहिए। इस कोर्स के तहत छात्रों को एमएस ऑफिस सिखाया जाएगा जिसमें (एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, पावर प्वाइंट आदि) शामिल हैं। इसके साथ ही इस कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक स्किल्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, आईटी सिक्योरिटी, इंटरनेट से जुड़ी बेसिक जानकारी, ईआरपी बेसिक, डेटाबेस और C++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आदि सिखाए जाते हैं।

कोर्स करने के बाद करियर 

डीसीए कोर्स करने के बाद वेब डेवलपमेंट एंड डिजाइनिंग कोर्स किया जा सकता है। इसके अलावा आप प्रोग्रामिंग डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट, ग्राफिक डिजाइनिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर और डिजिटल मार्केटिंग में कोर्स कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.