क्या तय है अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य? जानिए क्या है सरकार और विपक्ष का प्लान?

0

No Confidence Motion: मानसून सेशन में संसद लगातार हंगामों के भेट चढ़ रहा है. INDIA गठबंधन मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री के जवाब के लिए अड़ा हुआ है. इसी बीच खबर आ रही है विपक्ष के तरफ से लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर 31 जुलाई यानि सोमवार को चर्चा हो सकती. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था. माना जा रहा है कि चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में मौजूद रह सकते है.
हंगामें के कारण संसद की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सरकार का कहना है कि हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन विपक्ष चर्चा से भाग रहा है.

केंद्रीय मंत्री का विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर हमला

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा की हमारे पास अकड़ा है, अविश्वास प्रस्ताव से हमारी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने विपक्ष के हंगामे को आड़े हाथो लेते हुए कहा की विपक्ष के सभी दलों को मिलकर सदन चलने देना चाहिए. उन्होंने कहा की मणिपुर पर पीएम मोदी चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप की राजनीती कर रहा है|

यह भी पढ़े: प्यार पाने के लिए सरहद पार कर आई Seema Haider को मिली जमानत, बोली मुझे भारत से भी प्यार

क्या अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य?

अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार टेंशन में नज़र नहीं आ रही है. सरकार के सांख्या बल को देखते हुए कहा जा सकता है. लोकसभा में विपक्ष दलों के पास 150 सीटों से भी कम है. वही विपक्ष कह रही है की उसने ये प्रस्ताव मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करने लिए लाया है. अगर लोकसभा के अंदर सीटों को देखे तो बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के पास 330 से अधिक संसद है तो वही कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के पास संख्या 140 से अधिक है. करीब 60 सांसदों का संबंध उन दलों से है जो दोनों गठबंधनों का हिस्सा नहीं है|

ये भी पढ़े: राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम देखने के लिए होटलों व धर्मशालाओं की प्री-बुकिंग हुई शुरू

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.