क्या है Nipah Virus जो फिर से फैल रहा है, जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके

0

Nipah Virus: दक्षिणी भारत में स्थित केरल के कोझीकोड में दो लोगों की बुखार के कारण मौत हो गई. इन दोनों लोगों की मौत की वजह निपाह वायरस को बताया जा रहा है. जिसके बाद से अब अनुमान लगाया जा रहा है कि निपाह वायरस फैलता जा रहा है. यह वायरस जानवरों से इंसानों में फैलता है. यह इंसानों में फैलने वाला जूनोटिक वायरस (Zoonotic Virus) है. फ़्रूट चमगादड़, फ़्रूट बैट, जिन्हें ‘उड़ती लोमड़ियां’ भी कहते है. यह सब निपाह वायरस की वजह से बताए जा रहे हैं. इस वायरस का नाम मलेशिया के एक गांव में रखा गया था. जहां पर इसका पहला मामला सामने आया था.

क्या है निपाह वायरस

बता दें कि निपाह वायरस एक जूनोटिक बीमारी है जोकि जानवरों से इंसानों में फैलती है.यह वायरस खासकर बैट यानि चमगादड़ के माध्यम से फैलता है. लेकिन इसके अलावा ये बकरी,सूअर,कुत्ते,घोड़े, बिल्लियों के द्वारा भी फैल सकता है. यह वायरस हवा के जरिए नहीं फैलता है लेकिन किसी सामान या फ्यूल्ड ड्रोपलेट्स के माध्यम से फैल सकता है.

ये भी पढ़ें- कंगाल Pakistan भी करेगा G20 की अध्यक्षता! पूर्व PM Nawaz Sharif ने लंदन से दिया बेतुका बयान

इस वायरस क्या है लक्षण

वहीं, इस वायरस इंफेक्शन के बाद शरीर में कुछ इस तरह की परेशानियां दिख सकती है. इसके लक्षणों में सिरदर्द,खांसी,बुखार,सांस लेने में तकलीफ हो सकती है. इसके अलावा उल्टी, पेट दर्द होना, दौरे पड़ना आदि होना. WHO के मुताबिक निपाह से मरने वालों लोगों की संख्या 40 से 75 फीसद तक रहती है.

निपाह वायरस से बचाव

निपाह वायरस से बचने के लिए WHO के मुताबिक किसी भी तरह की दवा-वैक्सीन अभी बाजार में मौजूद नहीं है.इस वायरस से बचना हो तो वायरस की शुरुआती लक्षण दिखाई दें तो फौरन बिना वक्त गवाएं डॉक्टर से सलाह लें.

ये भी पढ़ें-  IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.