ELSS Mutual Fund: अब तक 36 पर्सेंट तक रिटर्न दे चुके है ELSS Mutual Fund, टैक्स में भी कराते है बचत
म्यूचुअल फंड इस समय इन्वेस्टर का सबसे पसंदीदा निवेश बनकर उभरा है. म्यूचुअल फंड उन लोगो के लिए सबसे बहतरीन ओपशन है जो लोग शेयर बाजार की तेजी का फायदा उठाना चाहते है. परंतु बाजार को अच्छे से समझ नहीं पाते. दरअसल म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक नुकसान होता है कि ये टैक्स के फायदे नहीं देते पर कुछ ऐसे भी फंड है जो टैक्स के भी फायदे देते है. आईये बताते है हम एसे फंड के बारे में.
ELSS फंड के बारे में जानिए
ईएलएसएस फंड का पूरा नाम है इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम, ये ऐसे प्रकार के म्यूचुअल फंड है जो इक्विटी और इक्विटी-रिलेटेड इंस्ट्रुमेंट में निवेश करते है. बता दें कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के मुताबिक ईएलएसएस फंड को अपने कुल एसेट का कम से कम 80 फीसदी इक्विटी और इक्विटी-रिलेटेड सिक्योरिटीज मे निवेश करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-सफल G20 सम्मेलन के बाद शेयर बाजार में भारी उछाल, निफ्टी पहली बार 20,000 के पार
क्या है ESSL फंड के फायदे?
गौरतलब है कि ईएलएसएस फंड को आम तौर पर टैक्स बचाने वाले इक्विटी फंड के रूप में जाना जाता है. बता दें कि ये इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स बेनेफिट दिलाते है. वहीं इन फंडों में निवेश की तारीख से तीन साल तक का लॉक-इन होता है जो सेक्शन 80सी के तहत टैक्स बचाने वाले बाकी सभी तरीकों से कम है. ये इक्विटी फंड बाजार पूंजीकरण, सेक्टर और थीम के मुताबिक अलग-अलग शेयरों का एक डायवर्स पोर्टफोलियो दे सकते हैं. आप ईएलएसएस में लम्पशम्प या सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के माध्यम से निवेश कर सकते है.
ये भी पढ़ें-हैवान पति ने पत्नी के साथ दिखाई हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्ची पाउडर और फेविकोल
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.