Supreme Court: चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला इन दिनो काफी सुर्खियों में रहा. चुनाव में गड़बड़ी को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचा. कोर्ट में आज सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने रिटर्निंग ऑफिसर को जम कर फटकार लगाई. रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह को फटकार लगाते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले में कल ही सुनवाई होगी. सीजेआई ने कहा कि जल्द ही वहां चुनाव भी होना चाहिए.
सीजेआई ने क्या पूछा
मामले में सुनवाई करते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह से सवाल कर पूछा की क्या आप उस वक्त कैमरे की ओर देख रहें थें? तभी रिचरिंग ऑफिसर ने कहा की सभी पार्षद उस वक्त कैमरा कैमरा चिल्ला रहें थें, तभी मैंने देखा की आखिर मामला है क्या? सीजेआई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा की वहां खबर मिली है की हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है ऐसे में जल्द ही वहां चुनाव कराना होगा.
ये भी पढ़ें:- भारत सरकार की झोली में आई खुशियां, जीडीपी से बस इतना कम रहेगा चालू खाता घाटा
रिटर्निंग ऑफिसर का ये था जवाब
रिटर्निंग ऑफिसर से पूछते हुए सीजेआई चंद्रचूड़ ने पूछा कि आप बैलेट पेपर को खराब क्यों कर रहें थें? रिटर्निंग ऑफिसर ने सफाई देते हुए कहा कि मैं साइन कर रहा था. वहीं इसके बाद सीजेआई ने कहा कि आप मार्क लगाते हुए भी दिखाई दे रहें थे. तभी रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि जिन बैलेट पेपर की खराबी की गई थी वो उस पर मार्क कर रहें थें. जवाब देते हुए सीजेआई ने कहा की अपको ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं था, आप पर करवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma ने तीनों युवा खिलाड़ियों की जम कर करी तारीफ, कही दिल की बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.