What Causes Stress in Women: हमेशा चिड़चिड़ी क्यूं रहती है मेरी पत्नी? हम देंगे पतियों के इस सवाल का जवाब
What Causes Stress in Women: दोस्तों, क्या आपने भी कभी ऐसे पतियों को देखा है जो हमेशा यही शिकायत करते हैं कि ‘मेरी पत्नी हमेशा चिड़चिड़ी रहती है’? शादी से पहले जो लड़कियां खुशमिजाज, हंसने वाली और खूब बातें करने वाली होती थीं, वे शादी के बाद बच्चों के आने पर अचानक इतनी थकी और गुस्से में क्यों दिखने लगती हैं? अब इसका जवाब हमें एक मजेदार रिसर्च से मिला है।
कौन है तनाव का कारण?
एक नई स्टडी का दावा है कि शादीशुदा और मां बनने वाली औरतों में तनाव का कारण उनके बच्चे नहीं, बल्कि उनके पति हैं। जी हां, सही सुना आपने! इस अध्ययन में पाया गया है कि महिलाओं में तनाव का असली कारण बच्चों की परवरिश और घर के कामों के बीच अकेले पिसना है।
पुरुष निकले कामचोर
इस रिसर्च में यह सामने आया है कि पतियों का घर के काम में सहायता न करना महिलाओं में तनाव पैदा करता है। मांओं को अपने बच्चों की देखभाल और घरेलू कार्यों में ज्यादा दबाव महसूस होता है। दरअसल, पिछले कुछ दशकों में फेमिनिज्म के दायरे बढ़े हैं और महिलाओं ने घर के साथ-साथ आर्थिक जिम्मेदारी भी संभाली है। लेकिन पुरुषों ने घर के कामों में आधी भी रुचि नहीं दिखाई है।
बच्चों से ज्यादा बाप करता है परेशान
2013 में Today नामक संस्था ने एक सर्वेक्षण किया जिसमें 7,000 से अधिक शादीशुदा और मां बनने वाली महिलाओं को शामिल किया गया। इस रिसर्च में पाया गया कि महिलाओं का औसत तनाव स्तर 10 में से 8.5 था। इसमें हिस्सा लेने वाली 46% माओं ने बताया कि उनके पति उन्हें उनके बच्चों से भी अधिक तनाव देते हैं। पतियों का पैरेंटिंग और घर के कामों में मदद न करना इसका असली कारण था।
“पति नहीं रहता, तब सेहत रहती है बेहतर
पाडोवा विश्वविद्यालय ने भी एक अध्ययन किया जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। इन स्टडीज में पाया गया कि लंबे समय तक स्ट्रेस का असंतुलन आपकी सेहत पर भी प्रभाव डालता है। जब किसी पति की पत्नी नहीं रहती है, तो उसकी सेहत में गिरावट आती है। जबकि विधवा महिलाओं की सेहत अच्छी और तनाव का स्तर कम देखने को मिलता है।
ये भी पढ़ें- Girl Relationship With Ghost: सालों से एक भूत के साथ रिलेशनशिप में है महिला, सुनिए ये अजीब दास्तां
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।