बंगाल में TMC पर फिर ED ने की कार्रवाई, नगर निगम भर्ती घोटाले हुई कई छापेमारी

0

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच एजेंसी ने आज सुबह-सुबह ही पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के दो मंत्रियों के घर पर धावा बोल दिया है। दोनों के घर पर छापेमारी चल रही है। यह रेड नगर निगम नौकरी घोटाले से जुड़ी हुई है। ED की एक टीम अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस के दो ठिकानों पर पहुंची है तो वहीं दूसरी टीम मंत्री तापस रॉय के ठिकाने पर रेड डाल रही है। इतना ही नहीं इसके अलावा ED उत्तरी दमदम नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और टीएमसी नेता सुबोध चक्रवर्ती के आवास पर भी छापेमारी कर रही है।

भर्ती घोटाले के सिलसिले में हुई छापेमारी

छापेमारी नगर निगम भर्ती घोटाले के सिलसिले में की जा रही है। इस घोटाले में आरोप है कि टीएमसी नेताओं ने नगर निगम में नौकरी के लिए मोटी रकम वसूली थी। इस छापेमारी से पश्चिम बंगाल की सियासत में हलचल मच गई है। टीएमसी ने इस छापेमारी को राजनीतिक प्रतिशोध का मामला बताया है। पार्टी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि ED की कार्रवाई राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश है।

ये भी पढ़ें- भारत सरकार पर लगा गंभीर आरोप, HRW की रिपोर्ट का सरकार ने किया खंडन

बंगाल में ED की दूसरी बड़ी कार्रवाई

ED की पश्चिम बंगाल में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक केयहां छापेमारी की थी। और बाद में उन्हें कथित राशन वितरण घोटाला मामले में गिरफ्तार भी किया था। यही वजह है कि लोकसभा के पहले ममता सरकार ने बीजेपी पर लगातार हमला बोलना शुरू कर दिया है । ममता बनर्जी की पार्टी का कहना है की बीजेपी उनके ऊपर लगातार ईडी के माध्यम से जुर्म कर रही है।

ये भी पढ़ें- राम मंदिर के पूजा पद्धति में हुआ बदलाव, अब नहीं होगी सीता-राम की एक साथ स्तुति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.