Weather Updates: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज होगी तेज बारिश, DDMA ने जारी किया अलर्ट

0

Weather Updates: दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में कल यानी 30 मई को तेज बारिश हुई, जिसके बाद यहां का मौसम काफी साफ और सुहावना हो गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले पांच से छह दिनों तक दिल्ली में ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है. दिल्ली में आज 31 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज हो सकता है. इसके साथ ही 4 जून तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री से 38 डिग्री तक जाने का अनुमान है.

इन राज्यों में होगी तेज वर्षा

भारत में हर कोई मानसून के आने का इंतजार कर रहा है. वैसे तो हर साल देश में मानसून 1 जून तक दस्तक दे  देता है. लेकिन इस बार मानसून की शुरुआत में कुछ दिनों की देरी हुई है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार इस बार मानसून 4 जून को बंगाल की खाड़ी, बंगाल की दक्षिणी खाड़ी के कुछ हिस्सों से होते हुए केरल में प्रवेश करेगा.

इसके अलावा राज्यों में बारिश की बात करें तो अगले दो दिनों तक देश के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है. यह राज्य उत्तरी भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हिमाचल प्रदेश से लेकर दक्षिणी भारत में केरल और कर्नाटक तक हैं.

DDMA ने जारी किया अलर्ट

वहीं खराब मौसम को लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने राज्य के सभी लोगों को संदेश जारी किया है. मैसेज में लोगों को बारिश से लेकर तेज हवा चलने की जानकारी दी है. दिल्ली के कई स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.