Weather Report: दिल्ली में ‘हीटवेव’ से राहत, आज इन राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम को लेकर आई बड़ी खबर
Weather Report: उत्तर भारत के तमाम राज्यों में इन दिनों लोगों को चिलचिलाती गर्मी बारिश से राहत मिली है. आमतौर पर मई के महीने में जहां लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है, उस समय उत्तर भारत के राज्यों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. IMD की रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश का ये दौर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से ही लोगों को ‘हीट वेव’ से राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो आज देश के कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं.
राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है. इसके साथ ही आज दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की भी आशंका जताई है. इसके आलावा कल यानी 27 मई को भी कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल
यूपी में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में आज बदल गरज सकते हैं. इसके आलावा गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है. इसके साथ IMD की रिपोर्ट्स की मानें तो गाजियाबाद में अभी कुछ दिन तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है.
अन्य राज्यों में मौसम का हाल
बता दें अन्य राज्यों में भी मौसम के सन्दर्भ में अच्छी खबर सामने आई है. जहां पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, इसके ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की आशंका है. पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान की बात करें तो यहां भी कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना है. वहीँ पूर्वोत्तर भारत में भी खुशनुमा रहने वाला है.