Weather Report: IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, इन राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल
Weather Report: भारत में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना है. मॉनसून के आते ही हर तरफ बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. वहीं, बारिश का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जारी की गई है. आईएमडी का कहना है कि ज्यादातर राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है. ऐसे में देश में बारिश का दौर आने जारी होने वाला है.
देश में हो गई मानसून की शुरुआत
बता दें आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार लगभग सभी राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है. जिसका असर देखने को मिल रहा है. अगले दो दिनों के अंदर मानसून पूरे भारत में होगा. वही आज यानी 28 जून की बात करें तो उत्तर भारत, दक्षिण भारत और पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होगी. IMD का मानना है भले ही भारत में मानसून देर से आया है, लेकिन उत्तर भारत में इसका आगमन समय से पहले हुआ है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.
Weather Observations
Click here for more details: https://t.co/c0srblTap2#india #observations #IndiaMeteorologicalDepartment #WeatherUpdate #WeatherUpdate@moesgoi @DDNewslive @airnewsalerts@ndmaindia pic.twitter.com/5FmYmyeOjc
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 27, 2023
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
आज भारत के ज्यादातर राज्यों में बादल छाए रहेंगे जिससे मौसम सुहावना रहेगा. आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों तक देश के 23 राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें झारखंड, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र शामिल हैं वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.