Weather Report: देश की राजधानी दिल्ली में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. वीकेंड की शुरुआत आज यानी 27 मई को तेज आंधी और झमाझम बारिश के साथ हुई. दिल्ली/एनसीआर समेत इसके कई आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई. आमतौर पर मई के महीने में जहां लोगों को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ता है, उस समय उत्तर भारत के राज्यों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. बता दें नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में अभी भी बारिश जारी है. बारिश का असर यातायात के साधन पर भी पड़ा है जहां खराब मौसम और लो विजिबिलिटी के कारण दिल्ली आने वाली 4 उड़ानों को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया है.
राजधानी में अभी और होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक रह सकता है. इसके आलावा दिन भर बादल छाए रहने की सम्भावना है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, आज दिल्ली/एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ 40-70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है. इसके आलावा 31 मई तक दिल्ली-एनसीआर में इसी तरह की स्थिति रहने की उम्मीद है. IMD की रिपोर्ट्स के अनुसार बारिश का ये दौर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से ही लोगों को ‘हीट वेव’ से राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो आज देश के कई राज्यों में बारिश होने के आसार हैं.
बारिश का असर फ्लाइट्स पर भी पड़ा
शनिवार को हुए खराब मौसम और बारिश की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि उड़ान से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए एयरलाइनों के संपर्क में रहे. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अधिकतर राज्यों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.