Waheeda Rehman को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, राष्ट्रपति मुर्मू के हाथों मिला पुरस्कार

0

Dadasaheb Phalke Award: दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. पुरस्कार प्राप्त करने के दौरान वहीदा की आंखों में आंसू आए गए. इस दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर एक्ट्रेस वहीदा रहमान को सम्मान दिया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें बधाई दी. अवॉर्ड लेने के बाद वहीदा रहमान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया.

फिल्म इंडस्ट्री की सहयोग से यहां तक पहुंची

पुरस्कार मिलने के बाद वहीदा रहमान ने कहा मैं बहुत सम्मानीय महसूस कर रही हू. लेकिन आज मैं जिस मुकाम तक पहुंची है, यह सब फिल्म इंडस्ट्री की वजह से हुई है. मुझे जीवन में बहुत अच्छे डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, फिल्म मेकर्स, टेक्नीशियंस, राइटर्स,डायलॉग का बहुत सहारा और साथ मिला. कोई भी अकेला फिल्म नहीं बना सकता है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वहीदा को बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने की बधाई दी है. राष्ट्रपति ने कहा, वहीदा रहमान ने अपनी कला और मेहनत से फिल्म जगत में अपनी जगह बनाई है. राष्ट्रपति ने कहा कि वहीदा रहमान ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया जिनमें उनका रोल महिलाओं से जुड़े बंधनों को तोड़ती थी. वहीदा को आज जो भी पुरस्कार मिला है इससे महिलाओं को बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Salman Khan ने शेयर किया Emraan Hashmi का डैशिंग लुक, लिखा- Tiger 3 में आतिश करेगा आतिशबाजी

क्या है होता है साहब फाल्के पुरस्कार ?

दादा साहब फाल्के पुरस्कार सिनेमा के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है . इसे सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा स्थापित संगठन, फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाता है. प्राप्तकर्ता को “भारतीय सिनेमा के विकास में उत्कृष्ट योगदान” के लिए सम्मानित किया जाता है. इसका चयन भारतीय फिल्म उद्योग की प्रतिष्ठित हस्तियों वाली एक समिति द्वारा किया जाता है.

ये भी पढ़ें- CM Bhupesh Baghel का भाजपा पर हमला, अमित शाह और रमन सिंह को बताया हिन्दू विरोधी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.