Waheeda Rehman होंगी Dadasaheb Phalke Award से सम्मानित, Anurag Thakur ने की घोषणा

0

Dadasaheb Phalke Award 2023: हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फालके पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बात की सुचना केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया है की वेटेरन एक्ट्रेस वहीदा रहमान को इस साल दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है. बता दें कि अभिनेत्री वहीदा रहमान को गाइड, प्यासा, कागज के फूल और चौदहवीं का चांद जैसी फिल्मों में उनकी दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.

अनुराग ठाकुर ने की आधिकारिक पृष्टि

बता दें कि केंद्रीय सुचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यह घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी और सम्मान की अनुभूति हो रही है कि दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है.

आगे उन्होंने लिखा कि हिंदी फिल्मों में वहीदा जी की उनकी भूमिकाओं के लिए क्रिटिक्स द्वाका प्रशंसा की गई है उन प्रमुख फिल्मों में ‘प्यासा’, ‘कागज के फूल’, ‘चौदहवी का चांद’, ‘साहेब बीवी और गुलाम’, ‘गाइड’, ‘खामोशी’ और कई अन्य शामिल है. दरअसल अनुराग ठाकुर ने लिखा कि अपने 5 दशकों से ज्यादा के करियर में, उन्होंने बेहद शानदार भूमिकाएं निभाई हैं फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में एक कुलवधू की भूमिका के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. वहीं अभिनेत्री को पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित, वहीदा जी ने एक भारतीय नारी के समर्पण, प्रतिबद्धता और ताकत का उदाहरण दिया है जो अपनी कड़ी मेहनत से प्रोफेशनल एक्सीलेंस हाईएस्ट लेवल को अचीव कर सकती है.

ये भी पढ़ें- ‘MP में हार के डर से BJP ने रावण-कुंभकर्ण को मैदान में उतारा’, उम्मीदवारों की लिस्ट पर Congress का तंज

आखिरी बार स्केटर गर्ल में दिखी वहीदा रहमान

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया है, उन्हें इस लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाना भारतीय सिनेमा की लीडिंग लेडीज में से एक के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है और जिन्होंने फिल्मों के बाद अपनी पूरी लाइफ परोपकार के लिए और सोसाइटी के भले के लिए डेडीकेट कर दी है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और विनम्रतापूर्वक उनके समृद्ध काम के लिए अपना सम्मान व्यक्त करता हूं जो हमारे फिल्म इतिहास का आंतरिक हिस्सा है.

गौरतलब है कि वहीदा रहमान ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अभिनेत्री को भारत की ऑल टाइम ग्रेटेस्ट एक्ट्रेस में से एक माना जाता है. वहीं अभिनेत्री ने आखिरी बार इंडियन-अमेरिकन कमिंग ऑफ एज स्पोर्ट्स ड्रामा ‘स्केटर गर्ल’ में देखा गया था, जो 2021 में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें- भाजपा राम मंदिर पर बमबारी करा सकती है…, Karnataka में Congress विधायक का BJP पर हमला

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.