Vishnu Deo Sai ने ली Chhattisgarh के CM पद की शपथ, समारोह में PM Modi समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल
Vishnu Deo Sai Chhattisgarh CM: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को राज्य के सीएम पद की शपथ ली. साय राज्य के चौथे मुख्यमंत्री बन गये हैं. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. बता दें कि चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आए थे जिसमें बीजेपी पांच साल बाद राज्य की सत्ता में लौटी थी. सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किया गया.
छत्तीसगढ़ में सुशासन का नया सूर्योदय
प्रदेश में सुशासन और विकास की नई सरकार बनाने के लिए मेरी देवतुल्य जनता का हृदय से आभार व धन्यवाद। आप सभी के आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ का सर्वांगीण विकास करना ही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।#सुशासन_का_सूर्योदय pic.twitter.com/CJVbpYLaXi
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 13, 2023
शपथ से पहले लिय मां का आशीर्वाद
राज्य के नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की बात करें तो वह दलित समुदाय से आते हैं. उन्होंने आज इस अहम दिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद से की. उन्होंने ट्वीट किया कि आज शपथ लेने से पहले अपनी मां के पैर छुए और उनसे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा के लिए आशीर्वाद लिया. मां मेरी प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने मुझे हमेशा जनसेवा के लिए प्रेरित किया है.
आज शपथ ग्रहण से पूर्व अपनी माता जी के चरण स्पर्श कर उनसे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने का आशीर्वाद लिया।
माँ मेरी प्रेरणास्रोत है, उन्होंने मुझे हमेशा जनसेवा के लिए प्रेरित किया है।#सुशासन_का_सूर्योदय pic.twitter.com/M11iH8RuvR
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 13, 2023
ये भी पढ़ें- Security Lapse In Lok Sabha: 22 साल बाद भारतीय संसद पर फिर हमला, भाजपा सांसद के विजिटर पास से घुसे हमलावर
समारोह में पीएम मोदी भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ ग्रहण समारोह की बात करें तो इसमें कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. जिसमें सबसे पहला नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आता है. उनके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और प्रदेश सह-प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल हुए. शपथ ग्रहण के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. वहीं, शपथ लेने से पहले विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके नाम से एक ट्वीट भी किया.
ये भी पढ़ें- केंद्र के बाद अब Madhya Pradesh में भी ‘M’ फैक्टर की शुरुआत, Mohan Yadav ने ली CM पद की शपथ
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.