Virat Kohli को फिर मिलेगी टीम की कप्तानी? पूर्व चयनकर्ता ने उठाई मांग

0

Virat Kohli: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां उनका पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाना है. ऐसे में भारत के पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. वह टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में हुए WTC फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम के कप्तान को बदलने की प्रक्रिया तेज है. वहीं, पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने एक बार फिर कोहली को टेस्ट कप्तानी सौंपने की मांग की है.

विराट हैं टेस्ट में भारत के सफल कप्तान

दरअसल, रोहित शर्मा काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. जिस पर पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपना बयान दिया है. एमएसके प्रसाद ने कहा है कि अगर चयनकर्ता कप्तानी के विकल्प के बारे में सोच रहे हैं तो विराट कोहली भी एक विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर रहाणे वापस आकर उप-कप्तान बन सकते हैं तो कोहली क्यों नहीं? मुझे लगता है कि विराट टेस्ट कप्तानी के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं.’

विराट ने 7 साल तक कप्तानी संभाली

बता दें कि विराट कोहली ने 2014 से 2021 तक करीब 7 साल तक टीम इंडिया की कप्तानी की है. हालांकि, इस दौरान उन्हें कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं मिल पाई. लेकिन टेस्ट में बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन बेहतरीन है. विराट कोहली की कप्तानी में भारत के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड है. इसी वजह से उन्हें दोबारा कप्तानी देने की मांग हो रही है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.