Virat Kohli: दूसरा टेस्ट खेलते ही कोहली रचेंगे ये इतिहास, महान क्रिकेटरों की लिस्ट में होंगे शामिल
Virat Kohli: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां उसने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. ऐसे में भारतीय टीम का अगला मैच 20 जुलाई से त्रिनिदाद में खेला जाएगा. भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है. बता दें कि दूसरा मैच खेलते ही कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह 10वें खिलाड़ी होंगे. वहीं सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.
कोहली के नाम होगी ये उपलब्धि
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 499 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 25,461 रन हैं. इस दौरान स्टार खिलाड़ी ने 75 शतक लगाए हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच विराट के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। इस मैच को खेलने के बाद कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है. जिन्होंने 664 मैच खेले हैं. वहीं, इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने का है, जिनके नाम 652 अंतरराष्ट्रीय मैच हैं।
कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर
विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 110 टेस्ट मैचों में 8555 रन बनाए हैं. टेस्ट के अलावा उन्होंने 274 वनडे और 115 टी20 मैच खेले हैं. कोहली ने वनडे में 46 शतक, टेस्ट में 28 शतक और टी20 इंटरनेशनल में एक शतक लगाया है.